नमस्कार आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आपको बहुत ही विस्तार पूर्वक बताएंगे की यदि आप अपने Youtube video का seo बहुत ही विस्तार से करना चाहते हैं ताकी आपका video जल्द से जल्द वायरल हो और आप Youtube video से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें तो इस post में जितने भी important topics को बताया गया है उन सभी को आपको हमेशा ध्यान में रखना बहुत ही आवशक है तभी जाकर आप अपने video का बेहतर Seo कर पाएंगे और इसलिए आपको इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी हैं।
Youtube video seo कैसे करें ?
video को recording कैसे करें ?
जब आप अपने youtube video को recording करते हैं तो उस समय आप यह ध्यान जरूर रखें चाहे video DSLR या फिर अपने स्मार्टफोन फोन से recording कर रहे हैं
1. आपके वीडियो में आपका आवाज हमेशा साफ सुथरा और मधुर होना बहुत ही जरूरी हैं।
2. Video का क्वालिटी हमेशा साफ सुथरा और आकर्षक होना जरूरी हैं।
3. जब Video edit करे तो उस समय इस बातों का ध्यान रखें की जिस पार्ट को आप बीच से काट रहे हैं उसे काटने के बाद जब वीडियो चले तो एक दूसरे पार्ट को मैच करना बहुत जरूरी हैं।
4. Video एक्सपोर्ट करने के बाद एक बार पूरा वीडियो ध्यान देखना इसलिए जरूरी है ताकि video में कही कोई कमी न रह पाए।
Youtube video upload कैसे करें ?
1. ऐसे तो video आप Youtube App या फिर google chrome से video अपने youtube channel पर अपलोड कर सकते हैं।
2. Youtube App से video को अपलोड करना बहुत ही आसान तो हैं लेकिन इसमें कस्टमाइज सही तरीके से नहीं हो पाता हैं।
3. Google chrome से जब video को upload किया जाता हैं तो इसमें कस्टमाइज का ज्यादा ऑप्शन मिलता है और यहा से बेहतर तिरिके से customise किया जा सकता हैं।
Video में Title कैसे डाले ?
जिस समय video बनाने की बात आती हमें उसी समय यह डिसाइड करना चाहिए की आखिर हम जो यह वीडियो बना रहें हैं आखिर इसका टाइटल क्या होगा। जिस topics पर वीडियो बना हैं वही टॉपिक्स आपका टाइटल होता है उसे ही आप Title में डाले इतना ही नहीं इसे Tag और Description में एक बार डालना भी जरूरी है।
Video में Description कैसे लिखें ?
Description में भी आपको लिखना जरूरी है क्योंकि उससे उस video के पूरा बायोडाटा का पता चलता हैं जैसे की –
1. यह youtube video किसने बनाया हैं
2. यहां पर आप हमेशा यह तय करे की आखिर आप जो अपने Channel पर Video अपलोड करेंगे तो उसका भी टाइमिंग फिक्स होना चाहिए।
3. आपका हमेशा यह प्रयास हमेशा होना चाहिए की आप अपने Youtube channel पर हर रोज एक वीडियो जरूर Upload करे।
4. यह वीडियो किस लिए बनाया गया हैं इसी तरह से और वही बहुत कुछ।
YouTag App से Tag कैसे निकले ?
आप जिस भी प्रकार के Video बनाते हैं उस Title को youtub में जाकर सर्च करना हैं उसके बाद बहुत सारे विडियो Youtube में देखने के लिए मिलेंगे उसमें से सबसे उपर वाले कुछ के लिंक को एक एक करके copy करके YouTag App को open कर लेना हैं और फिर Get Tags From URL पर क्लिक करके जिस भी URL को कॉपी किए थे उसे Paste कर देना है और फिर CHECK पर क्लिक करना है अब आप यहाँ से यह देख पाएंगे की किस तरह Youtube video SEO के लिए Tag का इस्तेमाल किया जाता है और इसी तरह से आप भी अपने Youtube video SEO के लिए Tag का इस्तेमाल करे ताकि आपका Video जल्द से जल्द वायरल हो सके।
Youtube video SEO के लिए Tag कैसे लिखें ?
ऐसे तो यदि Youtube video SEO की बात की जाय तो बहुत सारे तरीके आपके सामने देखने के लिए मिलेंगे उन सभी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं हैं यहा पर हम Youtube video SEO के लिए जो भी सबसे बेस्ट और important तीरका हैं सिर्फ वही बताएंगे जैसे की –
1. आपका जिस भी topics पर वीडियो है उसे आप Youtube App में जाकर search कर ले उसके बाद उस topics से रिलेटेड बहुत सारे keyword आपके सामने आएंगे उसमे कुछ ऐसे keyword को कॉपी करके रख लेना है जो की आपके Youtube video SEO से ज्यादा मिलता जुलता हो।
2. जितने भी youtuber हैं उनमें से लगभग youtuber ऐसे हैं जो की अपने Youtube video SEO के लिए tagyou app का इस्तेमाल इसलिए करता है ताकि उससे यह पता चल सके की आखिर किस प्रकार से दूसरे यूट्यूबर अपने Youtube video SEO के लिए अपने video में Tag का यूज करते हैं।
video में Thumbnail कैसे सेव करें ?
आम तौर पर यदि video में सेव करने की बात की जाए तो वह बहुत ही आसान होता है लेकिन Thumbnail save करने से पहले उसे बेहतरीन ढंग से बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है ऐसे तो इसे दो तरह से बनाया जा सकता है।
Mobile Phone से
Mobile Phone से Thumbnail को बनाने के लिए कुछ App का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे से सबसे ज्यादा यूज होने वाला App जो है वह PixelLab है यह App अभी बिल्कुल फ्री है और हो सकता है की आने वाले समय में यह कुछ चार्ज करे या फिर कर सकता हैं।
Laptop या Computer से
Laptop या Computer से Thumbnail बेहतर से भी बेहतर बनाया जा सकता है लेकिन इसमें कुछ ऐसे Software है जिसमे की आपको पैसे पेड करना परेगा कुछ Software फ्री में भी यूज कर पाएंगे।
Note – सुरवात के समय में तो हर किसी के पास Laptop या Computer नही होता है लेकिन हर किसी के पास तो Smartphone जरूर होता है इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप अपने Smartphone से ही Youtube video SEO के लिए सभी काम को कर सकते हैं।
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में हमने आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताने का प्रयास किया है की आखिर आप Youtube video SEO को किस तरह से कर सकते हैं और अपने Youtube channel को फास्ट ग्रो करने के लिए उपर के पोस्ट में जितने भी प्वाइंट को कवर किया गया है उन सभी पर ध्यान देना ही पारेगा तभी जाकर आप Youtube video का SEO बेहतर कर पाएंगे। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई Question आता है तो आप हमे Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी बेहतर से बेहतर पोस्ट लिख सके।