नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको हम बताएंगे कि, YouTube Ka Setting Kaise Kare In Hindi वो भी Basic to Advanced Setting के बारे में आपको बहुत ही बारिकी से Hindi मे बताने वाले है YouTube चैनल को बनाने के बाद जितने भी महत्वपूर्ण Basic to Advanced Setting होते उन सभी के बारे आपको इस पोस्ट में जानकारी मिलेंगे।
YouTube Ka Setting Kaise Kare In Hindi – Basic to Advanced Setting
Google Crome
दोस्तो आपका जिस Email ID से YouTube Channel बना हुआ है आपको उसी ID से Google Crome में लॉगइन कर लेना है लॉगइन करने के बाद अब आपको Search करना है youtube.com उसके बाद आपको राइट साइड के उपर में थ्री डॉट पर क्लिक करके desktop site कर लेना है और फिर Account पर क्लिक करना है और फिर से आपको राइट साइड के उपर में आपके ईमेल ID का लोगो दिखेगा उस पर क्लिक करना है
Your Channel
दोस्तो अब आपके सामने Your Channel का ऑपशन आएगा इस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपको यहा पर दो ऑपशन मिलेंगे पहला एवं दूसरा क्रमसः CUSTOMISE CHANNEL, MANAGE VIDEOS यहा पर आपको CUSTOMISE CHANNEL पर क्लिक मरना है अब आपके सामने Channel customisation का ऑपशन आ जाएगा।
Layout
YouTube Ka Setting Kaise Kare In Hindi – Basic to Advanced Setting तो दोस्तो आपको Layout वाले सेक्शन में आने के बाद आपको + ADD SECTION पर क्लिक करना है अब
● VIDEO : –
1. Uploads
2. Popular uploads
3. Short videos
4. Live now
5. Past live streams
6. Upcoming live streams
● Playlists : –
1. Single playlist
2. Created playlists
3. Multiple playlists
● Channels : –
1. Subscriptions
2. Featured channels
इस तरह से आपके सामने ऑपशन आएगा इसमे से आप अपने YouTube Channel में जिस भी ऑपशन को जोड़ना चाहते हैं या फिर ADD करना चाहते हैं तो आप यहा से जोड़ सकते हैं इसे जोड़ने के बाद जब आप वीडियो अपलोड करेंगे तो आपका वीडियो जिस भी Category का होगा वह उस Category में अपने आप जुड़ जाएगा।
Branding
दोस्तो आपको Branding में भी थ्री ऑपशन मिलेंगे जिसमे की पहला Picture है इसमे आप अपने youtube channel के लिए Logo को लगा सकते हैं या यदि आप चाहते हैं की Logo के जगह पर आपका फोटो दिखे तो आप अपना एक सुन्दर फोटो को जरूर लागए।
Banner image
YouTube Ka Setting Kaise Kare यदि आपके मन मे यह बात आ ही गया है तो आपको अपने चैनल के सुन्दर बनाने के लिए YouTube Channel में Banner भी लगाना बहुत जरूरी हो जाता है इससे यह पता चलता है की अखिर आपका चैनल किस Category का है और आप अपने YouTube Channel पर कौन – कौन से वीडियो अपलोड करते हो।
Basic info.
YouTube Ka Basic Setting Kaise Kare In Hindi आपके मन मे यह भी Question आता ही होगा क्योंकि यहा पर भी आप बहुत ही बेहतरीन Setting के बारे में जानने वाले हैं।
1. Description
दोस्तो यहा पर आपको Description वाले बॉक्स में क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद अपने बारे में और अपने चैनल के बारे में एक बेहतरीन जैसा Description लिखना है ताकि यदि आपके YouTube Channel पर कोई आए तो उसे पढने के बाद मोटिवेशन मिले और उसे पता भी चल सके कि आखिर आपने यह channel क्यों बनाया है।
2. Custom URL
दोस्तो आप अपने YouTube Channel के लिए Custom URL तभी क्रिएट कर सकते है जब आपके यूट्यूब चैनल पर कमसे कम 100 SUBSCRIBER पूरा होना चाहिए तभी जाकर आप अपने YouTube Channel के लिए अपने इच्छा के अनुसार से Custom URL क्रिएट कर पाएंगे और ADD Custom URL का ऑपशन आ जाएगा और यदि आप इस URL को बाद में डिलीट करने चाहे कर सकते है इतना ही नही आप इसे चेंज भी कर सकते हैं।
3. Links
बहुत से यूट्यूब चैनल के about में जाकर जब आप देखेंगे तो आपको वहा पर सोशल लिंक ADD किया हुआ दिखाई देंगे यदि आप भी अपने यूट्यूब चैनल में उसी तरह से Link को Add करना चाहते हैं तो आपको + ADD LINK पर क्लिक करना है अब आपके सामने दो तरह के बॉक्स खुल कर आएंगे पहले वाले बॉक्स( enter a title) में आप जिस सोशल लिंक को Add कर रहे हैं आपको उसका नाम लिखना है Enter a URL में सोशल मीडिया लिंक को डाल देना है सेम इसी तरह आप और भी सोशल को Add कर सकते हैं।
4. Contact info
YouTube Ka Contact info ka Setting Kaise Kare यदि आप यह Setting कर लेते है तो आपसे यदि कोई भी सम्पर्क करना चाहेगा तो वह आपके Email के पर क्लिक करके संपर्क कर सकेगा इस Setting को करने के लिए आपको Email address
वाले बॉक्स पर क्लिक मरना है और फिर आपको उस Box में उस ईमेल ID को डालना है जिस ID के द्वारा आपसे कोई भी संपर्क कर सके।
अभी तक हमने आपको जितने भी सेटिंग के बारे में बताया है वह सभी Channel customisation वाला ही सेटिंग था इन सभी को करने के बाद आपको PUBLISH कर देना हैं।
YouTube Ka Advanced Setting Kaise Kare ?
दोस्तो हमने आपको उपर के पोस्ट में जीतने भी Setting के बारे में बताया है उससे आपका चैनल सिर्फ प्रोफेशन दिखाई देगा अब जिस Setting में बारे में हम बताने जा रहे हैं उससे आपका channel 100% सर्च में आएगा इसके लिए आपको Channel customisation सेक्शन में लेफ्ट साइड के नीचे सेटिंग का सिम्बोल दिखाई देंगे उस पर आपको क्लिक करना है अब आपको Channel पर क्लिक करना है यहा पर Country of residence Click करके Country सलेस्ट कर लेना है ।
Keywords
Keywords वाले बॉक्स में क्लिक करके आपको अपने चैनल से ही रिलेटेड Keywords को ज्यादा से ज्यादा 500 सब्द में Keywords डालना है उसके बाद आपको save कर देना है।
Advanced Setting
दोस्तो जब आपके चैनल का सुरुवात होता है तो उस समय कुछ व्यक्ति के मन मे यह बात आती है सब्सक्राइबर बहुत कम है तो वैसे व्यक्ति आपके वीडियो को बहुत कम देखते है तो इसके लिए आप अपना सब्सक्राइबर Hide कर दे ताकि किसी को यह पता नही चले कि अखिर कितना Sub. है और जो भी वीडियो पर क्लिक करेगा तो watchtime ज्यादा आने की संभावना रहती है।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
YouTube Ka Setting Kaise Kare In Hindi – Basic to Advanced Setting के बारे में बहुत ही बारीकी से इस पोस्ट में बताने का प्रयाश किया है इन सभी Setting को यदि अच्छी तरह से करते हैं तो आपका चैनल बहुत ही सुंदर दिखेगा इनके बाद भी यदि आपके मन मे किसी तरह का कोई Question रहता है तो आप हमें Comment करके जरूर बताए इस पोस्ट को यहा तक बढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।