आज के इस पोस्ट में Video Editing Kaise Kare In Hindi इसके बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक जानकारी Hindi मे मिलने वाली है और यदि आप अच्छे तरह से Video Editing सीखना चाहते हैं और इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान पूर्वक पढ़ना बहुत जरूरी है।
Video Editing Kaise Kare In Hindi
यदि आप यह सोच रहे हैं की Video Editing कैसे करें,तो आप मूल रूप से वीडियो को तीन प्रकार से एडिट कर सकते हैं। जो की इस प्रकार से है : –
Mobile se Video Editing Kaise Kare In Hindi
यदि आप मोबाइल से वीडियो को Editing करना चाहते हैं तो मैं आपको बता देना छहता हु की सबसे ज्यादा यदि मोबाइल में विडियो एडिटिंग के लिए KineMaster एप्लिकेशन का इस्तेमाल(Use) किया जाता है।
KineMaster App को Download कैसे करें
KineMaster को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ईमेल ID से Play Store में लॉगिन कर लेना है और इसके बाद Play Store के सर्च बार में KineMaster लिखकर सर्च करना है और इसके बाद KineMaster के एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
Video Editing KineMaster In Hindi
यदि आप अपने मोबाईल फोन से KineMaster से Video एडिट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको KineMaster के हर स्टेप को Step By Step समझना बहुत जरूरी होता है यदि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम पूरा समझाने का प्रयास करेंगे तो आप इसके कुछ ही स्टेप को समझ पायेंगे इसलिए मैं आपको धोका नही देना चाहता हूं क्योंकि इस पोस्ट को पूरा भी पढ़ेंगे तो फिर भी आपको वीडियो को देखना ही परेगा इसलिए आप काइनमास्टर का Full टेटोरियल Video जरूर देखे अभी आपको इस पोस्ट को छोड़कर जाने की जरूरत नही है क्योंकि इससे आगे भी बहुत ऐसी जानकारी आने वाली है जो की आपके काम की होगी इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
Mobile Video Editing App List In Hindi
- KineMaster – Video Editor
- Filmora – Video Editor And Maker
- VITA – Video Editor And Maker
- YouCut – Video Editor And Maker
- PowerDirector – Video Editor
हर किसी की चाहत एक जैसी नहीं होती हैं इसलिए इन सभी मे से Video Editing App आपको जो अच्छा लगता है उसे आप Use कर सकते हैं यदि आप वीडियो बनाते हैं चाहे जिस भी प्रकार का आपका वीडियो हो आपको Thumbnail भी बनाने की जरूरत भी परती होगी इसलिए हमे लगता है की आपको PixelLeb App Use जरूर करना चाहिए इससे आप बेहतर से भी बेहतर वीडियो के लिए थंबनेल बना सकते है और भी इसके साथ कस्टमाइज करके बहुत कुछ बना सकते है। इन सभी को आप Google Play Store से Download कर सकते हैं।
Video Editing Kaise Kare In Hindi – Laptop या PC से
यदि आप अपने वीडियो को एडवांस तरीके से करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको PC या फिर Laptop में विडियो एडिटिंग ही करना परेगा यदि आप एडवांस वेबसाइट या फिर एप्लिकेशन का Use करते हैं तो उसके लिए PC या फिर Laptop होना बहुत जरुरी है तभी जाकर आप बेहतर Video Editing कर सकते हैं।
PC या Laptop Video Editing App List In Hindi
- Openshot – Trim Video Editing, Animation And Keyframes,Video Effect और भी बहुत कुछ।
- VSDC – 4K Video Editing,3D Video Editing और VR And 360° Video Editing और भी बहुत कुछ।
- ShotCut – 4K Video Editing,Audio Editing,Web Cam Capture और भी इसके साथ बहुत कुछ।
इसमें से सभी प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर है इसमें से चाहे तो किसी को भी Use कर सकते हैं। इन सभी को डाउनलोड आप गूगल क्रोम से कर सकते हैं।
निष्कर्षत: –
Video Editing Kaise Kare In Hindi इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास किया गया है की वीडियो एडिटिंग कैसे करे इन हिंदी में इसके साथ कुछ mobile से वीडियो एडिटिंग करने वाले एप्लिकेशन का नाम बताया गया है और कुछ PC और Laptop के वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के भी बारे में बताया गया है। इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर पोस्ट को लिख सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।