नमस्कार आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Telegram Channel Private Kaise Karen यह जानकारी मिलने वाली है यदि आप टेलीग्राम चैनल को प्राइवेट करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।
Telegram Channel Private kaise karen
Telegram Channel को प्राइवेट करने के लिए आप इस पोस्ट के हर स्टेप को बहुत ध्यान से पढ़े तभी जाकर आप बहुत आसानी से टेलीग्राम चैनल को प्राइवेट करना सिख जाएंगे।
1. आपको अपने Telegram Account को Open कर लेना है और ओपन करने के बाद आप जिस भी Telegram Channel को प्राइवेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।
2. चैनल पर क्लिक करने के बाद अब आपको अब आपको चैनल के नाम पर क्लिक करना है।
3. Channel के नाम पर क्लिक करने के बाद अब आपको राइट साइड के उपर के कोने में पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है
4. पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है आपको Channel Type पर क्लिक करना है।
5. Channel Type पर क्लिक करने के बाद अब आपको Private Channel पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद राइट साइड के उपर के कोने में सही(✓) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है इतना करने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल Private हो जाएगा।
People also ask –
मैं अपने टेलीग्राम चैनल को प्राइवेट कैसे कर सकता हूं ?
यदि कोई भी प्राइवेट Telegram Channel बनाना चाहता है तो वह बना सकता इसमें कोई भी पाबंदी नहीं है इसलिए आप भी प्राइवेट Telegram Channel बना सकते हैं।
टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाते हैं ?
यदि आप Telegram Channel बनाना नही जानते हैं तो Telegram Channel बनाने के लिए इस पोस्ट को पढ़े – Telegram Channel Kaise Banayen
टेलीग्राम में चैनल और ग्रुप में क्या अंतर है ?
Telegram Channel यदि आप बनते हैं तो उसमें आप अनलिमिटेड मेंबर जोड़ सकते हैं और यदि आप Telegram Group बनाते हैं तो आप उसमे लिमिटेड मेंबर ही जो सकते हैं। Telegram Channel और Telegram Group में यही अंतर है।
एक टेलीग्राम चैनल में कितने लोग जुड़ सकते हैं
?
एक Telegram Channel में अनलिमिटेड लोगो को आप जोड़ सकते हैं इसमें कोई पाबंदी नहीं है।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में आपने Telegram Channel Private Kaise Karen यह सिखा और इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन्हें भी जाना इसके बाद भी यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।