Telegram Channel Mein Photo Kaise Lagayen – बहुत आसानी से

नमस्कार आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Telegram Channel में Photo Kaise Lagayen यह जानकारी Hindi में मिलने वाली है यदि आप टेलीग्राम चैनल में फोटो को नहीं लगाना जानते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

Telegram Channel Mein Photo Kaise Lagayen

Telegram Channel Mein Photo Kaise Lagayen

Telegram चैनल में Photo को लगाने या फिर Add करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने टेलीग्राम चैनल में फोटो को एड कर सकते हैं


1. अब आपको अपने Telegram Account को Open कर लेना है ओपन करने के बाद जिस टेलीग्राम चैनल में आप फोटो को लगाना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।

telegram channel mein photo kaise set karen

2. क्लिक करने के बाद आपको चैनल के नाम पर क्लिक करना है।

telegram channel mein photo kaise lagaye

3. चैनल वाले नाम पर क्लिक करने के बाद उपर में राइट साइड के कोने में पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

telegram channel mein photo kaise dalen

4. पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Set Photo or Video वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

telegram channel mein photo kaise jode

5. Set Photo or Video वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां से आप मोबाइल फोन के कैमरा से फोटो लेकर टेलीग्राम चैनल में लगा सकते हैं, नही तो यदि आपके मोबाइल फोन में फोटो है तो आप मोबाइल फोन में से भी फोटो लगा सकते हैं इसके बाद आपको नीचे के राइट साइड में सही(✓) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इतना करने के बाद आपका टेलीग्राम चैनल में फोटो लग जायेगा


6. यदि आप Telegram Channel के फोटो को चेंज करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के अनुसार से ही अपना टेलीग्राम चैनल के फोटो को चेंज कर सकते हैं।


Telegram profile picture size

यदि टेलीग्राम में चैनल,ग्रुप और Account के प्रोफाइल साइज की बात करें तो वह 512×512 यानी की 1:1 होता है।


Change telegram channel profile picture 

जिस प्रकार से आपने इस पोस्ट में यह सिखा की टेलीग्राम चैनल में फोटो कैसे लगाएं ठीक उसी प्रकार से आप अपने टेलीग्राम चैनल के प्रोफाइल फोटो(profile picture) को चेंज कर सकते हैं।


टेलीग्राम चैनल क्या है

जिस प्रकार से आप यूट्यूब चैनल पर यदि वीडियो अपलोड करते हैं तो जीतने एक्टिव Subscribers रहते हैं उन सभी के पास एक साथ वीडियो का नोटिफिकेशन चला जाता है ठीक उसी प्रकार से आप अपने टेलीग्राम चैनल में यदि कुछ भी डालते हैं तो एक साथ सभी एक्टिव Subscribers के नोटिफिकेशन चला जाता है, टेलीग्राम चैनल एक प्रकार से सोसल मीडिया प्रोफाईल है जिस प्रकार से Youtube है।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: –

इस पोस्ट में आपने Telegram Channel में Photo फोटो कैसे लगाएं यह सिखा और भी इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन्हें भी जाना इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और भी बेहतर पोस्ट लिख सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।


Leave a comment