नमस्कार आपका स्वागत है, इस पोस्ट में Telegram Account Kaise Banayen यह जानकारी Hindi में मिलने वाली है यदि आप यह सोच रहें हैं की टेलीग्राम अकाउंट कैसे बनाएं तो यह पोस्ट आपके लिए है।
Telegram Account Kaise Banayen
यदि आप सही तरीके से Telegram Account को बनाना चाहते हैं तो उसके लिए इस पोस्ट के हर प्वाइंट को ध्यान से पढ़े तभी जाकर आप बहुत आसानी से टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं।
1. Telegram Account को बनाने के लिए आपको सबसे पहले Play Store को Open कर लेना है और फिर इसके बाद Play Store में Search करना Telegram इतना करने के बाद अब यहां से आपको Telegram को Install या फिर Download कर लेना है।
2. Install करने के बाद अब आपको Open पर क्लिक करना है।
3. Open पर क्लिक करने के बाद Start Messaging(स्टार्ट मैसेजिंग) पर क्लिक करना है।
4. Start Messaging पर क्लिक करने के बाद अब आपको Continue पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद कुछ परमिशन आएगा उसे पढ़कर ALLOW कर देना है।
5. परमिशन को ALLOW करने के बाद आपको अपना Country को सलेक्ट कर लेना है और फिर आप जिस मोबाइल नंबर से Telegram का Account बनाना चाहते हैं उसे डाल देना है इन सभी को डालने के बाद अब आपको तीर(Arrow) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
6. तीर(Arrow) वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Continue पर क्लिक करना है, यदि आप उसी मोबाईल फोन से Telegram का Account बना रहे हैं, जिस मोबाईल फोन में वह नम्बर है तो ऐसी स्थिति में Telegram में अपने आप उस नंबर का OTP सबमिट हो जाएगा और यदि दुसरे मोबाईल फोन में नंबर रहता है तो ऐसी स्थिति में OTP को डालना होता है तभी जाकर आगे का स्टेप आता है।
7. OTP को डालने के बाद Profile info. का ऑप्शन आएगा अब यहां पर आपको अपना First name और Last name को डाल देना है और फिर इसके बाद तीर वाले आइकॉन पर क्लिक करना है इतना करने के बाद अब अपका Telegram Account बन जाएगा।
Note –
यदि आपकी इच्छा हो तो आप अपना Telegram Account PC या फिर Laptop में भी बना सकते हैं।
People also ask –
टेलीग्राम में अपना अकाउंट कैसे बनाएं ?
Telegram में अपना Account बनाने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और हर स्टेप को फॉलो करें इतना करने के बाद आप Telegram Account को बहुत आसानी से बना सकते हैं।
क्या मैं नया टेलीग्राम अकाउंट बना सकता हूं ?
जी हां आप नया Telegram Account बना सकते हैं वो भी Mobile Phone/PC या फिर Laptop से।
टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाते हैं ?
Telegram से पैसा कमाने के लिए आपके पास Telegram Channel या फिर Telegram Group होना चाहिए और इसमें जितना ज्यादा मेंबर होगा उतना ही अधिक व्यक्ति के पास अपना प्रोडक्ट की जानकारी को भेज पाएंगे और फिर इसके माध्यम से आप टेलीग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं।
टेलीग्राम कितना सुरक्षित है ?
जिस प्रकार से Facebook Account या Instagram Account या फिर इसके अलावा और जो भी Social Media Account हैं ठीक उसी प्रकार हमारा Telegram भी सुरक्षित है।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट के माध्यम से आपने Telegram Account Kaise Banayen यह सीख और भी इससे संबंधित जीतने Questions बन सकता था उन्हें भी सीख इसके बाद भी यदि अपका कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।