Snapchat Account Kaise Banayen और इसे सही तरीके से Use कैसे करें
यदि आपके मन में यह सवाल आया है कि आखिर Snapchat Account Kaise Banayen और इसे सही तरीके से Use कैसे करें तो आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट को पूरा Step By Step पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से स्नैपचैट अकाउंट कैसे बनाएं और इसे सही तरीके से Use कैसे करें यह सिख जाएंगे।
1. अब आपको Play Store से Snapchat App को Download(Install) कर लेना है।
2. Snapchat App को Download(Install) करने के बाद अब आपको Open पर क्लिक करना है।
3. Open पर क्लिक करने के बाद अब आपको Snapchat Account को बनाने के लिए Sign Up पर क्लिक करना है।
4. Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद परमिशन को ALLOW कर देना है।
5. परमिशन को ALLOW करने के बाद अब आप जिस नाम से स्नैपचेट Account को बनाना चाहते हैं उसका FIRST NAME( Aman) और LAST NAME(Kumar) को डाल देना है और फिर इसके बाद Sign Up & Accept पर क्लिक करना है।
6. Sign Up & Accept पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने BIRTHDAY( जन्म तिथि) को सलेक्ट कर लेना है और फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
7. Continue पर क्लिक करने के बाद Your Username का ऑप्शन आएगा, यहां पर आपके नाम से मिलता जुलता अपने आप यूजरनेम आ जाएगा यदि आप उस Username को रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं नही तो आपको Change my username पर क्लिक करके अपने अनुसार से यूनिक Username को बना लेना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।
8. फिर से Continue पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने Snapchat अकाउंट के लिए Strong पासवर्ड को बना लेना है और फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
9. Password को बना कर Continue करने के बाद अब आप जिस मोबाइल नंबर से Snapchat Account को बनाना चाहते हैं उस Mobile नंबर को डाल देना है और फिर इसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
Note – यदि आपका कोई और कंट्री या फिर देश है तो देश और देश के कोड को सलेक्ट करके मोबाइल नंबर को डाल देना है और Continue पर क्लिक करना है।
10. Continue पर क्लिक करने के बाद जिस मोबाइल से आप अपना Snapchat अकाउंट बना रहे हैं यदि आपके उसी Mobile Phone में वह नंबर है तो OTP अपने आप सबमिट हो जाएगा नही तो आपको OTP को डालकर सबमिट करना होगा।
11. OTP को सबमिट करने के बाद आपके सामने + Add 5 Friends को Add करने का ऑप्शन आएगा यदि आप Friends को Add करना चाहते हैं तो + Add 5 Friends पर क्लिक करना है नही तो आपको Skip पर क्लिक करने के बाद फिर से Skip पर क्लिक करना है।
12. फिर से Skip पर क्लिक करने के बाद यदि आप अपने Snapchat के Account में प्रोफाइल फोटो को लगाना चाहते हैं तो Continue पर क्लिक करके फोटो को लगा सकते हैं और यदि आप बाद में प्रोफाइल फोटो को लगाना चाहते हैं तो आपको Skip पर क्लिक करना है।
13. Skip पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरा से फोटो को खीच लेना है और फिर इसके बाद Next पर क्लिक करना है।
14. Next पर क्लिक करने के बाद अब आपको स्क्रोल करके उपर जाना है और फिर इसके बाद किसी भी Friend को सलेक्ट करके राइट साइड के नीचे के कोने में तीर वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
15. उपर के सभी स्टेप को Step By Step फॉलो करने के बाद आपका Snapchat Account बनकर तैयार हो जाएगा।
Snapchat अकाउंट सही तरीके से Use कैसे करें
Snapchat अकाउंट सही तरीके से Use करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Snapchat अकाउंट के प्रोफाइल को पूरी अच्छी तरह से कस्टमाइज कर लेना है और यदि आप अपने स्नैपचैट अकाउंट को Customize करने के लिए नहीं जानते हैं तो अब आप इस पोस्ट के नीचे हर Step को Step By Step पढ़े इसके बाद आप बहुत ही आसानी से Snapchat अकाउंट को Customize करने के लिए सिख जाएंगे।
1. आपको सबसे पहले अपने स्नैपचैट अकाउंट में प्रोफाइल फोटो को लगा लेना है प्रोफाइल फोटो को लगाने के लिए Snapchat अकाउंट को Open कर लेना है और फिर इसके बाद लेफ्ट साइड के उपर के कोने में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
2. प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको स्क्रोल करके नीचे आना है नीचे आने के बाद Create Public Profile पर क्लिक करना है।
3. Create Public Profile पर क्लिक करने के बाद Continue करना है।
4. Continue पर क्लिक करने के बाद Create पर क्लिक करना है
5. Create पर क्लिक करने के बाद अब आपको My Public Profile पर क्लिक करना है।
6. My Public Profile पर क्लिक करने के बाद आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।
7. Edit Profile पर क्लिक करने के बाद अब आपको कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करना है।
8. Edit Profile पर क्लिक करने के बाद आपको अपने फोन के गैलरी से फोटो को सलेक्ट कर लेना है।
9. फोटो को सिलेक्ट करने के बाद Save Changes पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपका प्रोफाइल फोटो स्नैपचैट अकाउंट में सेव हो जाएगा।
निष्कर्षत: –
आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपने Snapchat Account Kaise Banayen और इसे सही तरीके से Use कैसे करें यह बहुत ही बेहतरीन तरीके से सिखा और भी इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।