ShareChat kya hai और इसे कैसे use करें – पूरी जानकारी हिन्दी में

नमस्कार दोस्तो आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में आपको ShareChat kya hai और इसे कैसे use करें यह जानकारी हिंदी में मिलने वाली है।

ShareChat kya hai

ShareChat kya hai

ShareChat एक प्रकार का Social Media App है, जिस प्रकार से हम सभी Instagram,Telegram इसके अलावा और भी सोशल मीडिया App का Use करते हैं ठीक उसी प्रकार से ShareChat का भी Use कर सकते हैं।


ShareChat download kaise karen

शेयरचैट App को आप download दो प्रकार से कर सकते हैं App Store या फिर Paly Store से।


ShareChat App Store से download kaise kare

दोस्तो यदि आप ShareChat को App Store से Download करना चाहते हैं तो उसके आपके पास Apple का फोन या फिर Apple का कोई भी ऐसा डिवाइस होना चाहिए जिसमें की App Store चलता हो, तभी जाकर आप App स्टोर से ShareChat App को डाउनलोड कर सकते हैं।

Paly Store से ShareChat Download कैसे करें

Play Store से ShareChat को डाउनलोड करने के लिए आपके पास Android फोन या फिर इसके अलावा जिसमे भी Play Store चलता हो वह डिवाइस होना चाहिए तभी जाकर आप Play स्टोर से बहुत ही आसानी से ShareChat App को डाउनलोड कर सकते हैं।


ShareChat App Download Kaise Karen

1. शेयरचैट App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Play स्टोर को Open कर लेना है।

2. Play स्टोर को ओपन करने के बाद अब आपको प्ले स्टोर में ShareChat लिखकर सर्च करना और फिर इसके बाद Install पर क्लिक करना है Install क्लिक करने के बाद शेयरचैट एप्प डाउनलोड हो जाएगा।

sharechat download kaise karen

ShareChat Account Kaise Banaye

3. शेयरचैट App को डाउनलोड करने के बाद अब आपको ShareChat को Open कर लेना है।

4. ओपन करने के बाद राइट साइड में बेल वाले आइकॉन के राइट साइड में प्रतिसत(0℅) जैसा आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

5. प्रतिसत वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Use Another Mobile Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आप जिस मोबाइल नंबर से ShareChat Account बनाना चाहते हैं उस नंबर को सेलेक्ट कर लेना है।

6. नंबर को सेलेक्ट करने के बाद OTP आएगा उस OTP को डालकर Confirm पर क्लिक करना है 

7. Confirm पर क्लिक करने के बाद अब आपको Enter your name वाले ऑप्शन में अपना पूरा डाल देना है और फिर इसके बाद आपका जो भी Gender है उसे सेलेक्ट करना है और फिर इसके बाद Date of Birth को सेलेक्ट करके Confirm पर क्लिक करना है।

8. Confirm पर क्लिक करने के बाद Setup the profile पर क्लिक करना है इतना करने के बाद आपका ShareChat Account बनकर तैयार हो जाता है।

ShareChat में Profile Photo Kaise Lagaye

ShareChat Account में Profile Photo को लगाने या फिर चेंज करने के लिए आपको शेयरचैट App को Open कर लेना है और फिर इसके बाद राइट साइड के उपर के कोने प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है इतना करने के बाद आप अपने प्रोफाइल फोटो को लगा सकते है और प्रोफाइल फोटो को यही से चेंज भी कर सकते है और एडिट भी।

ShareChat पर Status Kaise Lagaen

ShareChat पर Status लगाने के लिए आपको ShareChat App को ओपन कर लेना है Open करने के बाद नीचे के बीच में प्लस (+) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आप यहां से ही ShareChat पर Status लगा सकते हैं, वीडियो अपलोड कर सकते हैं, कैमरा से भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है और इसके साथ ही आप यही से ही Motion वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

Note :- दोस्तो ShareChat App के अनुसार से ShareChat का कही से भी आप स्क्रीनशॉर्ट नही ले सकते है जिसके कारण हम आपको इस पोस्ट में इमेज की सहायता से कुछ नही बात पाए फिर भी यदि आप इस पोस्ट के हर स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप ShareChat को बहुत ही आसानी से Use कर सकते हैं।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत:-

दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपने ShareChat kya hai और इसे कैसे use करें यह बहुत ही विस्तार से सीखा और इससे संबंधित जितने भी महत्वपूर्ण Questions था उसके बारे में विस्तार से जाना इसके बाद भी यदि आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।

 

Leave a comment