नमस्कार दोस्तो आज के इस Post में आप बिल्कुल नए अंदाज में जानेंगे की Myntra Kya Hai in Hindi इसके बारे में बहुत ही बिस्तार पुरबक Hindi में जानने वाले हैं।
Myntra Kya Hai in hindi
मिंत्रा E – commerce कंपनी है जो कि online सेवा देने के लिये बनाया गया था और यह अभी भी अपना ऑनलाइन सेवा दे रहा है।
मिंत्रा का मुख्यालय कहाँ है
मिंत्रा का मुख्यालय बेंगलुरु में है जो की कर्नाटक राज्य में आता है, मिंत्रा की स्थापना 2007 में हुआ था पहले मिंत्रा व्यक्तिगत उपहार और वस्तुओं को बेचने के लिये बनाया गया था।
मिंत्रा की स्थापना कब हुआ था
मिंत्रा की स्थापना 2007 में हुआ था पहले मिंत्रा व्यक्तिगत उपहार और वस्तुओं को बेचने के लिये बनाया गया था।
मिंत्रा अधिग्रहित कब किया गया
मिंत्रा E – commerce कंपनी को 2014 में Flipkart के द्वारा अधिग्रहित में ले लिया गया।
Myntra कौन सी कंपनी है
दोस्तो मैं आपको यह बता देना चाहता हु की यह जो मिंत्रा E – commerce कंपनी है यह निजी क्षेत्र का कंपनी है।
यह अपनी सेवा कहाँ – कहाँ देता है
आपके मन मे यह बात आती होगी कि आखिर यह E – commerce कंपनी कहाँ – कहाँ सेवा देती होगी यह अपनी सेवा भारत मे देती है।
यह कंपनी कितना पुराना है
जैसा का आप जानते हैं कि Myntra की स्थापना 2007 में हुआ था और यह 2014 में Flipkart के द्वारा अधिग्रहित में ले लिया गया और अभी 2022 चल रहा है 2007 से 2022 यानी कि यह अभी के अनुसार से लगभग 15 वर्ष तक अपनी सेवा दे चुका है और अभी यह online सेवा दे ही रहा है।
Myntra का मालिक अभी कौन है
वर्तमान समय मे Myntra E – commerce कंपनी का मलिक Flipkart है।
2014 से पहले Myntra का मालिक कौन था
जैसा का आपको पता ही होगा कि मिंत्रा की स्थापना 2007 में हुआ था पहले मिंत्रा व्यक्तिगत उपहार और वस्तुओं को बेचने के लिये बनाया गया था तो उस समय इसका मालिक यह तीनों थे : –
● मुकेश बंसल
● आशुतोष लवानिया
● विनीत सक्सेना
Myntra को Download कैसे करें
यदि आपके मन मे यह बात आता है कि आखिर Myntra को Download कैसे करें तो दोस्तो आपको इसके लिए प्ले स्टोर से Myntra App को Download कर लेना है या फिर जिस भी स्टोर पर है वहा से इसे Download कर सकते हैं।
Cash on Delivery क्या होता है
दोस्तो Cash on Delivery का मतलब यह होता है कि जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आप Zero पेमेंट्स पर कोई भी सामान खरीद सकेंगे यानी कि शॉपिंग के समय आपको कोई भी रुपये नही देना पड़ेगा और आपके सामान का जब Delivery किया जाएगा उस समय आपको टोटल रुपये देना पड़ेगा यानी की आपके सामान का जो कीमत है, तभी जाकर आपको वह सामान दिया जाएगा। चाहे वह जो भी E – commerce कंपनी जैसे : –
1 Myntra
2 Flipkart
3 Amazon
4 Meesho
5 Shopify
6 Ajio
1 Myntra
Myntra भी एक E – commerce कंपनी है जो कि अपने ग्राहकों को online सेवा बहुत ही बेहतरीन तरीके से देने में कोई कसर नही छोड़ती है यानी कि अपने ग्रहक को हमेशा बेहतर से भी बेहतर सेवा देने का प्रयाश करते रहता है।
2 Flipkart
Flipkart भी अपने ग्राहकों को Online सेवा देने में पीछे नही हटा है Flipkart भी Myntra के तरह ही E – commerce कंपनी है जो कि अपने ग्राहकों को हमेशा ही बेहतर से भी बेहतर सेवा देने का प्रयाश करते रहता है। और अभी वर्त्तमान में यह सेवा दे रहा है। यदि आप Flipkart के बारे में और बेहतर जानना चाहते है तो इस Link पर क्लिक करके जान सकते हैं।
3 Amazon
Amazon भी हमारे जीवन को कम बेहतर नही बनाता है। यह भी Flipkart और Myntra के तरह ही E – commerce कंपनी है जो कि अपने ग्राहकों को ऑनलाइन(Online) बेहतर सेवा देने का हमेशा प्रयाश करता रहा है और यह प्रयः देखा गया है कि यहाँ पर लगभग जितने भी E – commerce कंपनी है उनमे से सबसे ज्यादा सामान यहाँ पर मिलता है। Amazon के बड़े में ज्यादा जानने के लिये इस Link पर क्लिक करे।
4 Meesho
Meesho E – commerce कंपनी जो कि Flipkart और Myntra,Amazon के तरह ही E – commerce कंपनी है जो कि अपने ग्राहकों को Online सेवा देने का प्रयाश करता रहा है और अभी भी अपनी सेवा को देने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही छोड़ना चाहता है।
5 Shopify
Shopify भी और E – commerce कंपनी के तरह ही अपना Online सेवा दे रहा है। और Shopify भी E – commerce कंपनी है। चाहे जो भी E – commerce क्यों ना हो उसका हमेशा प्रयाश रहता है कि वह अपने ग्राहकों को हमेशा बेहतरीन सेवा दे ताकि उसका ग्राहक उनसे संतुष्ट रहे।
6 Ajio
Ajio भी अपने ग्राहकों को ऑनलाइन सेवा दे रहा है यह भी और E – commerce कंपनी की तरह ही अपना सेवा दे रहा है जैसे कि Myntra,Flipkart,Amazon,Meesho,Shopify अपनी सेवा दे रहा है।
Pay on Delivery क्या है
दोस्तो Pay on Delivery का मतलब यह होता है कि जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो वहा पर Pay on Delivery का ऑपशन देखने के लिए मिलेगा इसका मतलब यह होता है की यदि आपको सामान खरीदना है तो सामान का जो Price है उसे आपको Payment मरना ही परेगा तभी जाकर आप सामान को खरीद पायेंगे जैसे कि : –
● Other UPI Apps
● Add Debit/Credit/ATM Card
● Net Banking
इन सभी के माध्यम से आप Online Payment कर सकते हैं।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षतः –
यह पोस्ट में हमने बहुत ही बेहतरीन तरीके से बताने का प्रयाश किया है जैसे कि – Myntra Kya Hai,मिंत्रा का मुख्यालय कहाँ है,मिंत्रा की स्थापना कब हुआ था,मिंत्रा अधिग्रहित कब किया गया,Myntra कौन सी कंपनी है,यह अपनी सेवा कहाँ – कहाँ देता है,यह कंपनी कितना पुराना है,Myntra का मालिक अभी कौन है,2014 से पहले Myntra का मालिक कौन था,Myntra को Download कैसे करें,Cash on Delivery क्या होता है,Pay on Delivery क्या है इन सभी Question को Hindi में बताया गया है यदि फिर भी आपका कोई Question रहता है तो आप इस पोस्ट में Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सके। यहाँ तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।