यदि आपके मन में यह बात आया है की Jio Caller Tune Change Kaise Kare in Hindi तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि आज के पोस्ट में आप बहुत ही विस्तार सीखने वाले हैं कीJio Caller Tune Change Kaise Kare in Hindi में।
Jio Caller Tune Change Kaise Kare in Hindi
यदि आपके स्मार्टफोन में जियो तो आप जियो कॉलर ट्यून चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में play store से Jio Saavn के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है इसके बाद jio saavn के एप्लीकेशन Open कर लेना है।
Choose Your Display Language
जियो सावन के Application को ओपन करने के बाद आपके सामने Choose Your Display Language का ऑप्शन आयेगा यहा पर आपको अनुसार से Language को सिलेक्ट कर लेना है और फिर Next पर क्लिक करना है।
What language do you listen to ?
Next पर क्लिक करके के बाद आपके सामने What language do you listen to का यहा ऑप्शन आयेगा यहां पर आप अपने अनुसार से एक से भी ज्यादा लैंग्वेज को भी सिलेक्ट कर सकते है यहां पर भी अब आपको लैंग्वेज को सिलेक्ट कर लेना है और फिर Done पर क्लिक करना है।
Create an Account Jio Saavn
Step By Step
1. जब आप Done पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने राइट साइड के नीचे कोने में My Library का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है
2. अब आपके सामने Log In With Jio का ऑप्शन आयेगा,उसके नीचे Phone number पर क्लिक करना है फोन नंबर को डालने के बाद अब आपको Log in पर क्लिक करना है
3. Log in पर क्लिक करने के बाद Entet Code का ऑप्शन आयेगा जिसमें की आपके उसी नंबर पर Code आयेगा जिस नंबर को आपने फोन नम्बर वाले सेक्शन में डाला था।
4. अब आपको code को डाल देना है उसके बाद आपके Log in पर क्लिक करना है अब आपका Jio Saavn Account बन जाएगा।
Select Artists That You Like
Done पर क्लिक करने के बाद आप Select Artists That You Like वाले सेक्शन में चले आयेंगे अब यहा पर आपको नीचे में Search का आइकॉन दिखाई देगा, सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है इसके बाद जिस भी Song को अपने कॉलर ट्यून के सेट करना चाहते हैं या फिर Change करना चाहते हैं उसे सर्च कर लेना है।
Top Result
जब आप Song को सर्च करेंगे तो आपके सामने सॉन्ग का Top Result दिखाई देता है इसमें से जो भी सॉन्ग को जियो ट्यून बनाना चाहते हैं या फिर Change करना चाहते हैं तो आपको उस सॉन्ग के राइट साइड में थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद आपको Details पर क्लिक करना है अब आपको Jiotune & Ringtone पर क्लिक करना है,अब फिर से आपको Set JioTune पर क्लिक करना है,इस तरह से आप jio caller tune को change कर सकते हैं hindi में या फिर सेट कर सकते हैं।
Note : –
यदि आप jio caller tune change kaise kare in hindi यह सर्च करते है और आप उपर के पोस्ट को पढ़कर पोस्ट के अनुसार से हर स्टेप को फॉलो करते हुए जियो कॉलर ट्यून चेंज करते हैं,तो यहा पर आपको बहुत सारा सॉन्ग दिखाई देता है इसमें से आप वही सॉन्ग कॉलर ट्यून बना सकते हैं या फिर चेंज कर सकते हैं जो कि कॉलर ट्यून के लिए एबलेबल है।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में आपने यह सिखा की jio caller tune change kaise kare in hindi में और इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को कवर करने का प्रयास किया गया है फिर भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता हैं तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सके। पोस्ट को यहा तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।