Instagram Par Video Kaise Post Kare – जानिए विस्तार से

नमस्कार आपका स्वागत, आज के इस पोस्ट में Instagram Par Video Kaise Post Kare यह जानकारी Hindi में मिलने वाली है यदि आप Instagram पर Video को Post करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए है इस जानकारी के लिए यह पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़े तभी जाकर आपको इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे पोस्ट करे यह जानकारी अच्छी तरह से मिल पाएगी।

Instagram Par Video Kaise Post Kare

Instagram Par Video Kaise Post Kare

Instagram Par Video Kaise Post Kare यह जानने के लिए इस पोस्ट के हर स्टेप को ध्यान से Step By Step जरूर पढ़े तभी जाकर आप अपने Instagram Account पर विडियो को पोस्ट करने के लिए अच्छे से सिख जाएंगे  –


1. आपको अपने इंस्टाग्राम Account को Login( Open) कर लेना है Instagram Account को Login करने के बाद अब उपर के राइट साइड के कोने में Plus(+) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है

Instagram पर Video कैसे Post करें

 2. Plus(+) वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने New Post का सेक्शन आयेगा यहां पर यदि पोस्ट का ऑप्शन सेलेक्ट किया हुआ रहता है तो ठीक है नही तो लेफ्ट साइड के नीचे के कोने में पोस्ट के ऑप्शन को सलेक्ट कर लेना है।


3. लेफ्ट साइड के नीचे के कोने में पोस्ट के ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद लेफ्ट साइड में ही बीच में Gallery के जस्ट सामने ही Arrow(तीर) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो कैसे पोस्ट करे


4. Arrow(तीर) वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के अब आपके सामने पूरा फाइल का ऑप्शन आ जायेगा इन सभी फाइल में से जिसमें आपका वीडियो है उससे सिलेक्ट कर लेना है।

Instagram Par Video Kaise Post Karen

5. Video को Select करने के बाद राइट साइड के उपर के कोने में Arrow(तीर) का ऑप्शन आयेगा उस पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो कैसे पोस्ट करें

6. तीर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विडियो को फिल्टर करने का ऑप्शन आयेगा यदि आप Filter करना चाहते हैं तो कर सकते हैं नही तो इसे छोड़ भी सकते हैं इसके बाद फिर से तीर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम में पोस्ट के नीचे क्या लिखें

7. तीर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने विडियो के बारे में कुछ लिखने का ऑप्शन आयेगा यहां पर वीडियो बारे में जो कुछ लिखना चाहते हैं उसे लिख देना है और फिर इसके अलावा जो भी को आप यूज करना चाहते हैं उसे कर सकते हैं नही तो सही(✓) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम में स्टोरी कैसे पोस्ट करें

8. सही(✓) वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके Instagram Account Par Video Post हो जायेगा।


Related queries :-

इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटो कैसे पोस्ट करें ?

जिस प्रकार से आपने इस पोस्ट में Instagram Par Video Kaise Post Kare यह सिखा है ठीक उसी प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट को कर सकते हैं, विशेष जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें 


इंस्टाग्राम में कितने फोटो पोस्ट करते हैं ?

इंस्टाग्राम पर मल्टीपल फोटो को पोस्ट कर सकते हैं यहां पर फोटो पोस्ट करने पर कोई लिमिट नही है।


इंस्टाग्राम में पोस्ट के नीचे क्या लिखें ?

इंस्टाग्राम में पोस्ट के निचे आप अपने पोस्ट के बारे में कुछ लिख सकते हैं ताकि आपके पोस्ट को कोई और भी अच्छे से जान पाए।


इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर क्या लिखें ?

इंस्टाग्राम पोस्ट पर आप अपने पोस्ट के बारे में कुछ अछा सा लाइन लिख सकते हैं।


इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने से क्या मिलता है ?

इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने से आपका डिजिटल सोशल पहचान बनता है और इसके साथ भी बहुत कुछ मिलता है।


इंस्टाग्राम में स्टोरी कैसे पोस्ट करें ?

जिस प्रकार से आप इंस्टाग्राम पर Reels को पोस्ट करते हैं ठीक उसी प्रकार से आप Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करके  स्टोरी को पोस्ट कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर Reels को पोस्ट करने की जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें


इंस्टाग्राम पर क्रिएटिव पोस्ट कैसे बनाएं ?

इंस्टाग्राम पर क्रिएटिव पोस्ट को करने के लिए आपको ऐसा पोस्ट बनाना होगा, यदि कोई देखे तो उसे यह लगे की इस पोस्ट को देख ही लेना चहिए यानी कि अट्रैक्टिव पोस्ट होना चाहिए।


इंस्टाग्राम पर रीमिक्स वीडियो कैसे बनाएं ?

इंस्टाग्राम पर रीमिक्स वीडियो बनाने के लिए आपको एक से ज्यादा वीडियो को मिलाकर बनाना होगा तभी जाकर रीमिक्स वीडियो बन पाएगा।


इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाए ?

इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ाने के लिए आपको अच्छे – अच्छे पोस्ट को instagram पर पोस्ट करना पारेगा चाहे वह वीडियो,पोस्ट,रील और स्टोरी क्यों ना हो तभी जाकर इंस्टाग्राम पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।


Instagram Par Video viral kaise karen

Instagram पर विडियो को वायरल करने के लिए इस पोस्ट के हर Step को Step By Step फॉलो करे तभी जाकर आपका Instagram Par Video viral हो सकता है।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: –

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Instagram Par Video Kaise Post Kare यह सिखा और इनसे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।

 


Leave a comment