Instagram Par Reels Viral Kaise Kare – जानिए विस्तार से

नमस्कार दोस्तो मेरे सपनों के इस जंग में आपका दिल से स्वागत है, दोस्तो आज के इस Article में आपको Instagram Par Reels Viral Kaise Kare यह जानकारी Hindi में मिलने वाली है।

Instagram Par Reels Viral Kaise Kare

Instagram Par Reels Viral Kaise Kare

दोस्तो यदि आप अपने Instagram Reels को Viral करना चाहते हैं तो उसके लिए इस Articel के सभी स्टेप को Follow करना होगा तभी जाकर आप Instagram Par Reels को Viral कर सकते हैं।


1. Instagram पर Reels को Viral करने के लिए आपको अच्छे तरके से Reels Video को शूट करने के लिए आना चाहिए।


2. इंस्टाग्राम रील्स को Viral करने के लिए आपको अच्छे Video Editing App या फिर वीडियो एडिटिंग Software से Reels Video को एडिट करना जरूरी है। इसलिए आपको अच्छी तरह से वीडियो को एडिट करने के लिए आना चाहिए।


3. Instagram Reels Video का क्वालिटी भी अच्छा होना चाहिए चाहे आप वीडियो शूट कर रहे हो या फिर वीडियो एक्सपोर्ट कर रहे हो जैसे कि 720p, 1080p में या फिर इससे अधिक होना चाहिए ताकि रील्स वीडियो देखने मे बहुत सुन्दर लगे।


4. Instagram Reels को और बेहतर बनाने के लिए आप अपने इंस्टाग्राम Reels में फ्री कॉपीराइट म्यूजिक को Use कर सकते हैं, जिससे कि आपका Reels Video देखने में और बेहतर लगेगा।


5. यदि आपको यह समझ में नही आता है कि इंस्टाग्राम रील्स में फ्री कॉपीराइट म्यूजिक कहाँ से डाले तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि जब आप इंस्टाग्राम पर रील्स को अपलोड करते हैं तो उस समय म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन आता है आप चाहें तो उस समय Instagram Reels में म्यूजिक को भी  ऐड कर सकते हैं।


6. Instagram पर Reels को Viral करने के लिए आपको कुछ Important हेचटेक को Use करना जरूरी होता है जैसे कि #viral #shorts #viralvideo इस प्रकार Use कर सकते हैं।


7. Reels को Viral करने के लिए आपको सही समय का भी चुनाव करना जरूरी होता है, तो दोस्तो आपके रील्स वीडियो का Upload करने का जो बेस्ट Time होता है वह सुबह 7:00 – 8:00, दोपहर 12:00 – 1:00, शाम 5:00 – 7:00 बजे रील्स अपलोड कर सकते हैं। यह हम अपने अनुभव से बता रहे हैं, नही तो आप अपने समय के अनुसार से भी रील्स अपलोड कर सकते हैं।


8. ऊपर के सभी पॉइंट को यदि आप ध्यान में रखकर Instagram Reels Video को बनाते है तो हमे ऐसा लगता है कि आपके रील्स का Audience Retention और Engagement बहुत बेहतर रहेगा जिसके कारण से आपके रील्स वीडियो पर Views अधिक आएगा और अधिक व्यूज आने के कारण ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपका वीडियो जाएगा और इस प्रकार से आपका Instagram पर रील्स वीडियो Viral हो जाएगा।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षतः –

दोस्तो आज के इस Article में आपने Instagram Par Reels Viral Kaise Kare यह बेहतरीन तरीके से सीखा और इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या फिर सुझाव है तो आप हमें Comment जरूर बताए ताकि हम आपके लिए और बेहतर कर सकें। दोस्तो आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपको दिल से धन्यवाद।


Leave a comment