नमस्कार आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Instagram Par Reels Kaise Upload Kare यह सीखने वाले हैं यदि आप Instagram Par Reels Kaise Upload Kare यह सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को बहुत ही विस्तार से पढ़े तभी जाकर आप Instagram पर Reels कैसे Upload Kare यह अच्छे से सिख पाएंगे।
Instagram Par Reels Kaise Upload Kare
इंस्टाग्राम पर रील्स को यदि आप Upload करना चाहते हैं तो तो उसके लिए इस पोस्ट में जितने भी Step को बताया गया है उन सभी स्टेप को फॉलो करना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप Instagram Par Reels Kaise Upload Kare यह बहुत ही अच्छे से सिख जाएंगे –
1. Instagram पर Reels Upload करने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम Account को Open कर लेना है।
2. इंस्टाग्राम Account को Open करने के बाद आपको उपर के राइट साइड में प्लस (+) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
3. Plus वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Post,Story,Reel और Live का ऑप्शन आयेगा इसमें से किसी का भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, Reels को Upload करने के लिए Reel पर क्लिक करना है।
4. Reel पर क्लिक करने के बाद यदि आपने Phone में पहले से Reels को बना कर रक्खा है, तो लेफ्ट साइड के नीचे के कोन में Plus(+) वाले आइकॉन पर क्लिक करके आपने जिस भी रिल्स को पहले से बनाया था उसे सिलेक्ट कर लेना है।
5. Select करने के बाद आपको Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके सामने नीचे के इमेज में जितने भी इफेक्ट है उनमें से आप अपने इच्छा के अनुसार से आपको जो अच्छा लगता है उसे Reels में Use कर सकते हैं इसके बाद आपके Next पर क्लिक करना है।
6. Next पर क्लिक करने के बाद Edit Clips और Next का ऑप्शन आयेगा यहां से भी Next पर क्लिक करना है
7. Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने फिर Reels के बारे में कुछ लिखने का ऑप्शन आयेगा यहां पर reels के लिए कुछ लिख देना है और फिर Share पर क्लिक करना है, इस तरह से Instagram Par Reels Upload कर सकते हैं।
Instagram Par Reels Upload दूसरे तिरिके से भी कर सकते हैं
Instagram Par Reels Upload दूसरे तिरिके से करने के लिए आपको निचे दिए गए इन स्टेप को फॉलो करें –
1. अपने instagram Account को Login(Open) कर लेना है।
2. Login करने के बाद राइट साइड के उपर Plus (+) वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
3. प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Post,Story,Reel और Live का ऑप्शन आयेगा उसमें से Reel वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. Reel वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां अपने Phone के कैमरा से भी फिलहाल reels बनाकर Upload कर सकते हैं।
Instagram me Reels video kaise banye
यदि आप इंस्टाग्राम में reels video को बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उपर के सभी स्टेप को फॉलो करें तभी जाकर आप Instagram me Reels video kaise banye यह सिख जाएंगे।
instagram reels video length
यदि आप instagram reels video length क्या होना चाहिए यह सोच रहें हैं तो उसके लिए instagram reels video length इस प्रकार से है –
instagram reels video length को चार प्रकार से विभाजित किया गया है जो की इस प्रकार क्रमशः है।
1. 0.0s – 15.0 Second
2. 0.0s – 30.0s
3. 0.0s – 60.0s
4. 0.0s – 90.0s
What is the best time to upload reels on Instagram
यदि best time to upload reels on Instagram की बात करें तो हम अपने experience के अनुसार से यह कह सकते हैं कि Reels Upload करने का जो बेस्ट टाइम होता है वह 05:00 PM बजे से लेकर 07:00 PM बजे के अंदर का टाइम बेस्ट होता है।
Instagram par follower kaise badhaye
Instagram पर follower को बढ़ने के लिए, instagram पर रेगुलर अछे – अछे पोस्ट करना जरूरी है तभी जाकर instagram पर followers को बढाया जा सकता है।
Instagram Reels download कैसे करें
यदि आप Instagram पर से किसी के भी Reels को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़े, उसके बाद आप बहुत ही आशानी से किसी के भी रील्स को डाउनलोड करने के लिए सिख जाएगे।
Instagram Reels Download By Link
दोस्तों यदि आप Instagram Reels को Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस Link पर क्लिक करके Instasave से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तो यदि आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपने Instagram के Account से Affiliate लिंक और Sponsor के माध्यम से महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में आपने Instagram Par Reels Kaise Upload Kare यह बहुत विस्तार से सिखा और संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।