आज के इस पोस्ट में Instagram par post kaise kare इसके बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक हिंदी में जानकारी मिलने वाली है यदि आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पुरा अच्छी तरह से पढ़ने के बाद बहुत ही आसानी आप Instagram par post को कर पाएंगे।
Instagram par post kaise kare | इंस्टाग्राम पर पोस्ट कैसे करे
Instagram par post को करने के लिए आपका सबसे पहले इंस्टाग्राम पर एकाउंट रहना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप Instagram पर पोस्ट को कर पाएंगे, इसके लिए इस पोस्ट में बताए गए हर Step को फॉलो करें।
Step – 1
आप जिस Instagram के Account पर पोस्ट को करना चाहते हैं उसे Login कर लेना है।
Step – 2
जब आपका Instagram Account लॉगिन हो जायेगा तो अब आपको राइट साइड के उपर के कोने में प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step – 3
प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करने बाद आपको राइट साइड के नीचे के कोने में Post,Story,Reel,Live यह चार ऑप्शन मिलेगा इसमें से यदि आप पोस्ट को करना चाहते हैं तो आपको पोस्ट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट ही रहने देना है और यदि सिलेक्ट नही रहता तो सिलेक्ट कर लेना है।
Step – 4
अब आपको यहा से जिस भी पोस्ट को करना है उसे सिलेक्ट कर लेना है और फिर राइट साइड के उपर के कोने में Arrow(तीर) के आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step – 5
Arrow(तीर) के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Filter और Edit इन दोनों में से यदि आप कुछ चेंज करना चाहते हैं तो कर सकते हैं नही तो आपको फिर से राइट साइड के उपर के कोने में Arrow(तीर) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step – 6
जब आप फिर से Arrow(तीर) वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो New Post वाले ऑप्शन में Write a Captain… का ऑप्शन आएगा यदि आप यहा से इस पोस्ट के बारे में कुछ लिखना चाहते हैं तो लिख सकते हैं नही तो राइट साइड के उपर के कोने में सही( ✓) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपका पोस्ट इंस्टाग्राम पर Post हो जायेगा।
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट के माध्यम से आपने Instagram par post kaise kare यह बहुत ही विस्तार पूर्वक हिंदी में Step By Step सिखा। इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ भी Questions रहता है तो आप हमें Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर पोस्ट को लिख सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।