Instagram par mobile number change kaise kare | इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर चेंज कैसे करें

आज के इस पोस्ट में “Instagram par mobile number change kaise kare” इसके बाड़े में बहुत ही विस्तार पूर्वक हिंदी में जानकारी मिलने वाली है यदि आप अपने  इंस्टाग्राम Account के Mobile Number को Change करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को बहुत ही विस्तार पूर्वक जरूर पढ़ें ताकि आप Instagram Account के मोबाइल नंबर को  बहुत ही आसानी से Change कर सकें।

Instagram par mobile number change kaise kare

Instagram par mobile number change kaise kare | इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर चेंज कैसे करें

इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर चेंज करने के आपके पास Instagram का Account बना होना चाहिए तभी जाकर आप Instagram par mobile number को change कर सकते हैं, इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर को चेंज करने के लिए आप जिस Account का मोबाईल नंबर Change करना चाहते हैं उसे लॉगिन(Open) कर लेना है।


Step – 1

जब आपका Instagram Account Login हो जायेगा तो राइट साइड के नीचे के कोन में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर चेंज कैसे करें

Step – 2

प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Instagram par mobile number kaise nikale

Step – 3

Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है और फिर नीचे आने के बाद Personal information settings पर क्लिक करना है।

instagram par apna phone number kaise chupaye

Step – 4 

Personal information settings पर क्लिक करने के बाद अब आपको Phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपके इंस्टाग्राम Account में पहले से जो मोबाईल नंबर है उसे Remove कर देना है।

how to change instagram par phone number

Step – 5

Mobile number को Remove करने के बाद आप Instagram Account में Change करके जिस भी मोबाईल नंबर को रखना चाहते हैं उस मोबाईल नंबर को डाल देना है और फिर इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।

how to change instagram par phone number

Step – 6

Next पर क्लिक करने के बाद अब आपके इंस्टाग्राम एकाउंट का मोबाईल नंबर चेंज हो जायेगा इस प्रकार से आप “इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर चेंज कैसे करें” इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।


Note :-

जब आप मोबाईल नंबर को Instagram Account में Change करते हैं तो उस समय आपके सामने Show confirmation का ऑप्शन भी आएगा यदि आप Show confirmation को इनेबल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं नही तो इसे आप छोड़ भी सकते हैं।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: –

आज के इस पोस्ट में आपने “Instagram par mobile number change kaise kare(इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर चेंज कैसे करें)” यह बहुत ही विस्तार पूर्वक सिखा हमे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप “इंस्टाग्राम पर Mobile नंबर चेंज कैसे करें” यह सिख चुके होंगे इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए और भी बेहतर पोस्ट लिख सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।


Leave a comment