नमस्कार आज के इस में भी आपका स्वागत है। इस पोस्ट में Instagram Ka Username Create Kaise Karen यह जानकारी Hindi में मिलने वाली है यदि आप Instagram का Username को Create करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम Account के Unsename Create कर पाएंगे।
Instagram Ka Username Create Kaise Karen
इंस्टाग्राम Account के Username को क्रिएट करने के लिए आपको इस पोस्ट के हर स्टेप को बहुत अच्छे से समझना जरूरी है, इसके बाद ही आप Instagram Username को क्रिएट कर सकते हैं।
1. इंस्टाग्राम Account के Username को क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को Login(Open) कर लेना है।
2. Login करने के बाद आपको राइट साइड के नीचे के कोने में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
3. Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।
4. Edit Profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Create your avatar का ऑप्शन आयेगा यहां पर आपको Not now पर क्लिक करना है।
5. Not now पर क्लिक करने के बाद अब आपको Username पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने अनुसार से यूनिक यूजरनेम क्रिएट कर लेना है और फिर राइट साइड के उपर के कोने में सही(✓) चिन्ह पर क्लिक करना है इसके बाद आपके Instagram Account का Username Create हो जाएगा।
Note –
यदि आपके Instagram Account में पहले से Username Create किया हुआ रहता है, जो की Username आपके अनुसार से सही नही है तो आप ऐसी स्थिति में अपने Instagram Account के Username को Change कर सकते हैं और यदि इंस्टाग्राम यूजरनेम नही Create किया हुआ रहता है तो इसे आप Create भी कर सकते हैं और इसके लिए उपर के पोस्ट पढ़े।
FAQs –
Instagram Ka username Kya rakhe
इंस्टाग्राम का Username आप अपने Instagram Account के नाम से मिलता – जुलता यूजरनेम रख सकते हैं जो की आपके अकाउंट के लिए ज्यादा अच्छा होता है आप चाहे तो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के नाम से अलग भी Username को भी रख सकते हैं यह आपके उपर निरभर करता है।
Instagram ka username kaise change kare
Instagram Account का Username को चेंज करने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ना होगा तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का यूजरनेम को चेंज कर सकते हैं।
Instagram me username kaise dale
Instagram में Username को डालने के लिए आपको अपने एकाउंट के नाम के अनुसार से यूजरनेम को क्रिएट लेना है जैसे की – Aman Kumar – amank6341,amankumar137, kumaraman316 इसी प्रकार Username को बना कर डाल सकते हैं।
Instagram ke liye best name
आपका जो भी नाम है वह अपने आप में बेस्ट है इसलिए आप अपने नाम के अनुसार से अपने इंस्टाग्राम एकाउंट का Name रखें जो की बेस्ट होता है, यदि आप कोई बिजनेस या फिर प्रोफेशनल एकाउंट के लिए बेस्ट नाम को रखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बिजनेस के नाम के अनुसार से ऐसा कोई नाम ढूंढना होगा जो की सिम्पल और साधारण हो जिससे हर कोई उस नाम को बहुत ही आसानी से याद रख सके।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निस्कर्षत: –
इस पोस्ट के माध्यम आपने Instagram Ka Username Create Kaise Karen यह सिखा और भी इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट को लिख सकें। पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।