Instagram Ka Username Change Kaise Karen – अपने अनुसार से

नमस्कार आज के इस में भी आपका स्वागत है। इस पोस्ट में Instagram Ka Username Change Kaise Karen यह जानकारी Hindi में मिलने वाली है यदि आप Instagram का Username को Change करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम Account के Unsename को चेंज कर सकते हैं

Instagram Ka Username Change Kaise Karen

Instagram Ka Username Change Kaise Karen

इंस्टाग्राम Account के Username को चेंज करने के लिए आपको इस पोस्ट के हर स्टेप को बहुत अच्छे से पढ़ना होगा तभी जाकर आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के Username को चेंज कर सकते हैं बिल्कुल सही तरीके से –


1. इंस्टाग्राम Account के Username को चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एकाउंट को Login(Open) कर लेना है।


2. Login करने के बाद आपको राइट साइड के नीचे के कोने में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

Instagram Ka Username Change Kaise Kare

3. Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।

Instagram Username Change Kaise Karen

4. Edit Profile पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Create your avatar का ऑप्शन आयेगा यहां पर आपको Not now पर क्लिक करना है।

Instagram Username Change Kaise Kare

5. Not now पर क्लिक करने के बाद अब आपको Username पर क्लिक करना है, और फिर इसके बाद आपके Instagram Account का जो भी पहले से यूजरनेम है उसे Remove करके हटा देना है। 

Instagram Par Username Kaise Banaye

6. Remove करके हटाने के बाद अब यहां पर आपको अपने अनुसार से यूनिक Username को बना लेना है और फिर इसके बाद दो बार सही(✓) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है इतना करने के बाद अब आपके Instagram Account का Username Change हो जाएगा।

Instagram Username Kaise Banaye

FAQs

इंस्टाग्राम पर यूजरनेम कैसे चेंज करें

Instagram पर Username को चेंज करने के लिए आप उपर के पोस्ट के हर स्टेप को Step By Step ध्यान से पढ़े तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम पर अपने एकाउंट के Username को चेंज कर पाएंगे।


Instagram Par Username Kaise Banaye

यदि आपके मन में यह सवाल है कि आखिर Username कैसे Banaye तो उसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के नाम से मिलता – जुलता यूजरनेम बना सकते हैं। जैसे की यदि आपका नाम Sonu Singh हैं तो इसके लिए आप sonusingh8486/sonus2625/singhsonu1937 इस प्रकार से अपना Instagram Account का Username बना सकते हैं।


Instagram Ka Username For Boy 

Boy के लिए Username –  amankumar137/kumaraman316/devkumar7319/kumardev7649 इस प्रकार से आप Boy के लिए यूजरनेम को बना सकते हैं।


Instagram Ka Username For Girl 

Girl के लिए Username – diwyakumari8648/kumarisiwya2634 या फिर Gorl के नाम के अनुसार से बना सकते हैं।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निस्कर्षत: –

इस पोस्ट के माध्यम आपने Instagram Ka Username Change Kaise Karen यह सिखा इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations है, तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट को लिख सकें। पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।


Leave a comment