Instagram Ka Password Kaise Change Karen – जानिए (Step by step)

नमस्कार आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Instagram Ka Password Kaise Change Karen यह जानकारी Hindi में बहुत विस्तार पूर्वक मिलने वाली है यदि आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें यह सोच रहें हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

Instagram Ka Password Kaise Change Karen

Instagram Ka Password Kaise Change Karen

Instagram का Password कैसे Change करें यह जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट में जितने भी Step को बताया गया है उन सभी को Step By Step फॉलो जरूर करें तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से Instagram Account का Password चेंज कर पाएंगे।


1. अब आप जिस  Instagram Account का Password चेंज करना चाहते हैं उस Account को Login(Open) कर लेना है।

2. Login करने के बाद अब आपको राइट साइड के नीचे के कोने में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

Instagram Ka Password Kaise Change Kare

3. नीचे वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन पर क्लिक करना है।

instagram par password kaise change kare

4. थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Settings पर क्लिक करना है।

instagram par password change kare

5. Settings पर क्लिक करने के बाद अब आपको Security वाले ऑप्शन पर क्लिक है।

Instagram Password Kaise Change Karen

6. Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

Instagram Password Change Karen

7. अब आपके सामने Current password का Option आएगा Current password में वह पासवर्ड डालना है जो की आपके Instagram Account का पासवर्ड है और फिर New password में वह पासवर्ड डालना है जिस पासवर्ड को चेंज करके आप रखना चाहते हैं ठीक उसी प्रकार New password,again वाले ऑप्शन में आपको उसी पासवर्ड को डालना है जिस पासवर्ड को  New password में आपने डाला है।

Instagram Password Change Karen

8. उपर के सभी स्टेप को पूरा करने के बाद अब आपको राइट साइड के उपर के कोने में सही(✓) चिन्ह वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपके Instagram Account का Password चेंज हो जाएगा।

FAQs

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले ?

यदि आप यह सोच रहें हैं की इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले तो इसके लिए आपको उपर के इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा तभी जाकर आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड बदलने के लिए सिख जाएंगे।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे हटाए ?

यदि आप Inastgram के Password को हटाना चाहते हैं तो उसके आप पासवर्ड चेंज कर सकते है या फिर Password को फॉरगेट कर सकते हैं।

पासवर्ड कितने अंक का होता है ?

Password में कमसे कम छः अंक होता है और चाहे तो आप इससे अधिक अंक का भी पासवर्ड बना सकते हैं।

एक अच्छे पासवर्ड में क्या होता है ?

एक अच्छे Password में Capital Latter(ABCD..),Small Latter(abed..), Special Character(@#$_&..) और Number(12345..) होता है।

पासवर्ड भूल गए क्या करें ?

यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो इसके लिए आप Instagram के Password को फॉरगेट कर सकते हैं।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: –

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Instagram Ka Password Kaise Change Karen यह बहुत अच्छे से सिखा और इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल है तो आप हमें Comment जरूर करें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद

 

Leave a comment