नमस्कार दोस्तो आज की इस Article में आपको हम बताएंगे कि YouTube channel kaise banye वो भी हिन्दी में इससे Related आपके मन मे जितने भी Question है सभी का जबाब आपको इस Article में मिलने मिलने वाला है। उसके लिए आपको इस Post(Article) के हर स्टेप को बहुत ही बारीकी से पढ़ना होगा।
How to create youtube channel ? | YouTube channel kaise banye in hindi
Mobile होना चाहिए क्यों ?
दोस्तो आपको YouTube channel बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नम्बर इस लिए होना जरूरी है क्योंकि जब आप चैनल बनाएंगे तो उससे पहले ही आपको नंबर की जरूत परेगी इसलिए आपके पास मोबाइल नम्बर का होना जरूरी ही है।
YouTube channel banane के Email जरूरी है क्यों?
जब आप Channel बनाएंगे तो उससे पहले आपके पास एक New Email ID का होना जरूरी है क्योकी Channel बनाते समय आपका जो New youtube channel बनेगा तो वह Email ID से ही बनेगा तो दोस्तो इसलिए आपके पास Email ID का होना जरूरी है।
Email ID kaise banye ?
यदि आपके youtube channel के लिए New ईमेल ID है तो ठीक है यदि नही तो आपको Email ID बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें उसके बाद आपको For myself पर क्लिक करना है अब आपके सामने Create your Google Account का पॉपअप खुल कर आपके सामने आएगा अब आपको first name पर क्लिक करना है उसके बाद आपका जो प्रथम नाम है उसे डाल देना है और फिर Last name पर क्लिक करना है और फिर आपको अपना जो लास्ट नाम है उसे भी डाल देना है इन दोनों को डालने के बाद Username पर क्लिक करना है और फिर आपको Unique Username ही Create करना पड़ेगा इतना करने के बाद आप अपने मर्जी के अनुसार से आपको Strong Password जैसे कि (123mh@$#padd या Gmail#@$?god) इसी तरह से बना लेना है और फिर Next करना है और फिर Verifying your phone number का ऑप्शन आएगा इसमे आपको Mobile number को डाल कर Verify कर लेना है और आगे के कुछ ही प्रोसेस पूरा करना है और फिर New Email ID बन जाएगा।
YouTube का Channel नाम कैसे चुने
अब आपके मन मे यह Question तो जरूर आता होगा की आखिर YouTube channel का नाम कैसा रखा जाय कि नाम Unique हो और आपका channel के नाम से जब कोई सर्च कर तो आपका ही चैनल उसके सामने आए। इसके लिए आप अपने YouTube channel के कैटरगरी से मिलता – जुलता नाम से कोई अच्छा नाम चुने जो कि अभी उस नाम से YouTube पर Channel नही बना हो और फिर आप YouTube channel बनाए।
YouTube channel kaise banye ?
अब आपको YouTube channel बनाने के लिए Google Chrome में उस Email ID को डालकर Login(Sign in) कर लेना है जिस ईमेल ID से आप यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं और फिर Google Chrome में youtube.com डालकर Search करना है और फिर आपके सामने YouTube के Logo वाला सबसे ऊपर जो पहला लिंक आएगा उस पर भी क्लिक करना है, अब आपके सामने YouTube का Popup खुल जायेगा इन सभी को करने के बाद अब आपके सामने Right Side के ऊपर के कोने में आपके Email ID के प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है। और फिर your channel पर क्लिक करना है उसके बाद picture पर क्लिक करके प्रोफइल Phato को चेंज कर लेना है Phato को Change करने में बद अब आपको Name के सामने पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने YouTube channel के लिए जिस भी नाम को रखना चाहते है उसे डाल देना है और फिर आपको Save पर क्लिक करना है। इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद अब आपको CREATE CHANNEL पर क्लिक करना है अब आपका YouTube channel बनकर तैयार हो जाएगा।
YouTube channel को CUSTOMIZE कैसे करे ?
दोस्तो अब आप चैनल तो बना ही लिए हैं लेकिन इसके बाद भी आपको चैनल को CUSTOMIZE करना बहुत जरूरी है यदि आप इसे कस्टमाइज नही करेंगे तो आपका YouTube channel सुंदर नही दिखेगा इसलिए सुंदर दिखाने लिए YouTube channel को CUSTOMIZE करना बहुत ज्यादा जरूरी है।
जैसे की –
YouTube channel banner image
channel के लिए banner image बनाना इसलिए जरूरी है कि जब आप किसी के youtube channel के home पर जाते होंगे तो अपने देखा होगा कि लगभग हर youtube channel पर banner image लगा होता है और उस banner को देखने से यह पता चलता है कि channel किस प्रकार का है और कौन सा वीडियो अपने चैनल पर और कितने दिनों पर यह Video Upload करता है। एक तरह से यदि कहा जाय तो हम यह कह सकते है कि यूट्यूब चैनल के बारे में बहुत अच्छी तरह से पता चल ही जाता है।
YouTube channel search में कैसे लाए ?
इतना करने के बाद भी यदि आपका YouTube channel search में नही आएगा तो आपको बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना परता है और यहाँ भी आपका मन छोटा हो जाता है तो दोस्तो आपको घबराने की कोई जरूत नही है इसका भी समाधान हम यही पर कर ही देंगे, तो दोस्तो इसके लिए आपको अपने चैनल से रिलेटेड जितने भी keyword बनते है उसे आपको लिख लेना है जिस तरह से image में लिखा हुआ है।
इसी तरह से आपको लिखने के बाद अब आपको Google Chrome में Search है youtube.com और फिर आपको Account पर क्लिक करना है Chrome को सेलेस्ट करना है इसके बाद आपको अपने चैनल के आइकॉन पर क्लिक करना है और फिर your channel पर क्लिक CUSTOMIZE CHANNEL पर click करना है अब आपके सामने left side में नीचे setting का ऑप्शन आएगा उस पर भी क्लिक करना है अब आपको channel पर क्लिक करना है अब आपके सामने Basic info का ऑप्शन आ जायेगा यहा पर आपको Country of residence पर क्लिक करके आपको अपना Country select कर लेना है इसके बाद अपने channel के लिए जो Keywords को लिख कर रखें है उसे Keywords पर क्लिक करके यहा पर डाल देने के बाद आपको Save कर देना है।
YouTube channel manage kaise kare ?
अब आपके मन मे यह Question तो आ ही गया होगा कि आखिर चैनल को manage कैसे किया जाय इसके लिए आपको Play Store से YouTube Studio को Download कर लेना है और फिर Youtube channel को YouTube Studio से connect कर लेना है, connect करने के बाद आप अच्छी तरह अपने YouTube channel को manage कर पायेंगे।
इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने बाद हमे उम्मीद है कि अब आप बहुत ही अच्छी तरह से समझ लिए होंगे कि अब आप YouTube channel कैसे बना सकते है इसके बाद भी यदि आपके मन मे किसी तरह का कोई Question रहता है तो आप हमे Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए और बेहतरिन से भी बेहतरिन पोस्ट लिख सके। इस पोस्ट को यहा तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।