Google Pay Customer Care Number – के बारे जानिए विस्तार से

नमस्कार दोस्तो मेरे सपनों के इस जंग में आपका दिल से स्वागत है दोस्तो आज के इस Article में आपको Google Pay Customer Care Number के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Google Pay Customer Care Number

गूगल पे Customber केयर

Google Pay Customer Care Number का हमें तब जरूरी परता है जब हमे किसी को पैसे भेजते है लेकिन हमारे अकाउंट से पैसे तो कट जाता परंतु हम जहा पर पैसे को भेजे हैं वहा पर नही पहुंच पाता है और भी कई कारण वस Google Pay Customer Care Number का हमे जरुरत होता है इसलिए गूगल पे से संबंधित हर समस्या के समाधान के लिए यह पोस्ट लिखा गया है।


Note : – 

हम सभी जानते हैं की अभी के समय मे जीतने भी वक्ती के पास स्मार्टफोन,आईफोन रहता है तो उसमे से प्रायः करके हर किसी के फोन मे Google Play का Account बना हुआ मिलता है और यह हमारे जिंदगी को बहुत ही बेहतरीन बनाता है क्योंकि जब हम कही भी जाते हैं तो हमारे पास हर समय पैसे नही रहता है जिसके कारण हमे बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है वही यदि हमारे पास Google Pay रहता है तो हम बहुत ही आसानी और पूरी सिक्योरिटी के साथ किसी को पैसे भेज पाते है वो भी एक ही जगह से ही।


Google Pay Customer Care Number

गूगल पे कस्टमर केयर नंबर जो भारत के लिए यह 18004190157 नंबर है यदि आपके पास गूगल पे से संबंधित किसी तरह का कोई समस्या रहता है इस नंबर पर कॉल करके समाधान पा सकते हैं।


किस कारणों Customer केयर नंबर Use करे 

यदि आपके मन मे यह बात आई है कि किस कारणों से यह 18004190157 टोल फ्री नंबर का उपयोग कर सकते है तो वह इस प्रकार से है : –

Google Pay Customer Care Number
1. यदि आपने किसी को मोबाइल नंबर से पैसे को भेज दिया आपका पैसे एकाउंट से काट गया है लेकिन जिसको आपने पैसे भेजा है उसके पास पैसे नहीं गया है तो आप टोल फ्री नम्बर पर फोन करके इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।

2. यदि आपने किसी को QR Code को स्कैन करके पैसे को भेजा है और आपके एकाउंट से पैसे तो कट गया है लेकिन कुछ कारणों से जिसे आपने पैसे को भेजा है उसके पास नही पहुंच पाता है तो आप Google Pay Customer Care Number पर कॉल करके इसकी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।

3. यदि आप किसी के Account मे पैसे को भेज रहे हैं लेकिन कुछ कारणों से जिसे आपने पैसे को भेजा है उसके एकाउंट मे पैसे नही जाता है लेकिन आपके अकाउंट से पैसे काट जाता है तो आप इसकी भी रिपोर्ट गूगल पे कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके कर सकते हैं।

4. यदि आप UPI नंबर से किसी को पैसे भेज रहे है लेकिन आपके अकाउंट से पैसे काट जाता है लेकिन कुछ कारणों से आपने जिसे पैसे को भेजा है उसे नही पहुंच पाता है तो आप इसकी रिपोर्ट गूगल पे Customer केयर Number कर सकते हैं।

👉इन्हें भी पढ़े : –

निस्कर्षतः –

आपने इस पोस्ट मे सीखा कि आप किन – किन परिस्थितियों मे Google Pay Customer Care Number का उपयोग करके अपने समस्या का समाधान पा सकते है और Google Pay का आप बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं इसके बाद भी यदि आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सके इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।


Leave a comment