नमस्कार दोस्तो आज की इस Post में आपको हम बताने वाले हैं कि Flipkart Kya Hai In Hindi इसके बारे में आपको बिल्कुल नए अंदाज में Hindi मे बहुत ही बिस्तार पुरबक बताने वाले हैं तो दोस्तो यदि आप जानते हैं तो ठीक है नही तो मैं आपको बता देना चाहता हु कि Flipkart एक E – Commerce कंपनी है। इसके बारे में और डिटेल्स में जानने के लिए पोस्ट को पुरा पढ़े।
Flipkart Kya Hai In Hindi ? | Flipkart के बारे जाने बिल्कुल नए आनंद में
Flipkart Kaha Ki Company Hai
दोस्तो यदि आपके मन मे यह बात आ गया है कि आखिर Flipkart Kaha Ki Company हो सकती है तो दोस्तो आपको घबराने की कोई जरूत नही है तो आप यहा पर जान ही ले की यह स्वदेशी कंपनी है यानी कि यह भारत की कंपनी है। और इसका मुख्यालय बंगलौर में है।
फ्लिपकार्ट कब बना था
दोस्तो आपको यह भी जान लेना जरूरी है कि आखिर Flipkart Kab Bana Tha यह जानना इस लिए जरूरी है क्योंकि हो सकता है की कोई एग्जाम या फिर ऐसे कही इसकी जरूरत पर जाए तो यह कंपनी 2007 में बना तह और अब 2022 चल रहा है यानी की इसका Age अभी तक का लगभग 15 वर्ष हो रहा है।
Flipkart Ka Malik Kaun Hai
दोस्तो Filikart को बनाने के पीछे फ्लिपकार्ट के मालिक का मूल मकशद यह था कि वह डिजिटल तरीके से हमारी सेवा करना चाहते थे और इसे सचिन बंसल और बिनी बंसल(बिन्नी बंसल) इन दो व्यक्ति ने मिलकर इसे बनाया था और Flipkart Ka Malik सचिन बंसल और बिनी बंसल(बिन्नी बंसल) है।
Flipkart Kyon Banaya Tha
दोस्तो यदि आप यह जानते हैं कि फ्लिपकार्ट क्यों बनाया गया था तो ठीक है यदि आप नही जानते है तो आप यह जान ले कि Flipkart सुरुवात के समय मे ऑनलाइन पुस्तक खरीदने और बेचने के लिए बनाया गया था लेकिन अभी के समय मे पुस्तक,इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े इत्यादि प्रकार की चीजें ऑनलाईन बेचते हैं।
Flipkart Customer Care(Toll Free) Number Kya Hai
दोस्तो जब आप ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते करते हैं तो उस समय प्रोडक्ट के बारे में जो भी डिटेल्स दिया रहता है उससे यदि आप पुरी तरह संतुष्ट नही होते हैं या फिर आपको लगता है कि इसके बारे में Flipkart Customer Care(Toll Free) Number पर बात किया जाय या फिर शॉपिंग करने के बाद आपको किसी तरह का कोई समश्या होता है तो Toll Free Number पर बात करके आप अपने समश्या का समाधान पा सकते हैं Flipkart Customer Care(Toll Free) Number – 18002089898 यह है।
Flipkart Par Order Kaise Karen
दोस्तो यदि आप अपने मोबाइल फोन से या फिर लैपटॉप या डेस्कटॉप से फ्लिपकार्ट पर यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर से और इसके अलावा जो भी चीज की जरूरत परेगी उसे आपको फील करके Flipkart Par Order करने के लिए आपको अकाउंट बना लेना है तभी जाकर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे। दोस्तो यहा पर तीन तरह से शॉपिंग कर सकते हैं : –
Pay on Delivery
दोस्तो Pay on Delivery का मतलब यह होता है कि जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो वहा पर Pay on Delivery का ऑपशन देखने के लिए मिलेगा इसका मतलब यह होता है की यदि आपको सामान खरीदना है तो सामान का जो Price है उसे आपको Payment मरना ही परेगा जैसे कि : –
● Other UPI Apps
● Add Debit/Credit/ATM Card
● Net Banking
इन सभी के माध्यम से आप Online Payment कर सकते हैं।
Flipkart pay and cesh on delivery kya hai
यदि आपके मन में यह सवाल आया है की आखिर Flipkart pay and cesh on delivery kya hai तो जब आप कोई सामान को ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से खरीदते हैं तो उस समय कुछ पैसे Pay करने का ऑप्शन आता है कुछ पैसे pay करने के बाद जितना पैसे आपने Pay किया है आपके सामान का जो रेट है उसमे से उतना पैसे घट जाता है यही आपका Flipkart pay and cesh on delivery कहलाता है और यदि मान लिया जाए आपके सामान का रेट 460 ₹ है और अपने 30 ₹ पे कर दिया है तो अब आपका सामान जब आपको delivery किया जाएगा तब आपको 430 ₹ ही देना परेगा।
EMI(Easy Installments)
यदि आप EMI के माध्यम से Flipkart अपना शॉपिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास उस बैंक का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है जो कि यहा पर शॉपिंग करने के लिए वैलिड हो। इसमे आप अपने Credit कार्ड के लिमिट के अनुसार(Flipkart के सभी रूल को फॉलो करते हुए ही) से शॉपिंग कर सकते हैं।
Cash on Delivery
दोस्तो Cash on Delivery का मतलब यह होता है कि जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आप Zero पेमेंट्स पर कोई भी सामान Flipkart पर खरीद सकेंगे यानी कि शॉपिंग के समय आपको कोई भी रुपये नही देना पड़ेगा और आपके सामान का जब Delivery किया जाएगा उस समय आपको टोटल रुपये Flipkart के एजेंट देना पड़ेगा तभी जाकर आपको वह सामान दिया जाएगा।
Replacement क्या होता है
यदि आप Flipkart पर कोई भी समान Order करना चाहते हैं तो आपको सबसे ज्यादा यहा पर यह ध्यान देना जरूरी है कि आप जो सामान खरीद रहे हैं उसमें यह देखे की क्या Replacement की सुविधा हैं या नही है यदि Replacement की सुविधा रहेगा तो यदि कुछ कारण से आपका सामान दूसरा आ जाता है या फिर सकुशल नही आता है तो आप वैसी स्थिति में अपने सामान को Replacement date के अंदर या फिर रिप्लेसमेंट Date तक मे भेज कर दूसरा सामान वापास मंगवा सकते हैं और यदि Replacement की सुविधा नही रहेगा तो आपको पछतावा के अलावा कुछ नही मिलेगा। इसलिए सामान के बारे में पुरी जानकारी लेने के बाद ही खरीदे।
Refund क्या होता है
दोस्तो जब आप कोई भी समान ऑनलाईन Flipkart पर खरीदते है उसमें यदि कुछ कारणो से आपका सामान दूसरा आ जाता है या फिर सकुशल नही आता है तो वैसी स्थिति में कुछ प्रोडक्ट में आपको Replacement करने का ऑपशन मिलता है या फिर कुछ में Refund करने का ऑपशन मिलता है इन दिनों में से कोई भी एक ऑपशन आपको प्रयः मिल ही जाता है।
Refund कैसे करे
जिस भी प्रोडक्ट में आपको Flipkart की तरफ से Refund की सुबिधा मिलती है तो उसमें आप Flipkart के पोलिशी अंदर अपना प्रोडक्ट को भेजकर पैसा वापस अपने पास मंगवा सकते हैं अब आपके मन मे यह बात आता होगा कि पैसा कहा पर आएगा तो जब आप शॉपिंग करते हैं और उस समय आप जिस भी मेथड ऑनलाइन पेमेन्ट करते हैं तो यदि आप इनके पोलिशी के अंदर Refund यानी कि समान को भेजकर अपना पैसा वापस मंगवाना चाहते हैं और आपका पैसा उशी बैंक में वपाश आ जाता हैं जिस बैंक के सुबिधा से आप पेमेन्ट किए थे। यदि आप Cash on Delivery सामान को खरीदे हैं तो उशी Account से आपको Refund करना पड़ेगा और रिफंड करते समय आपको उस Bank Account का पूरा डिटेल्स डाल देना है जो जरूरी है, जिस बैंक में आप पैसा मंगवाना कहते हैं उसके बाद आपके पास से उस सामान को ले जाने के बाद 5 – working days( यह रुल ऑनलाइन और ऑफलाइनका दोनो के लिए लागू होता हैं) का समय लेता है और आपके पैसे को वापस भेज दिया जाता है।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में हमने Flipkart Kya Hai In Hindi,Flipkart Kaha Ki Company Hai,फ्लिपकार्ट कब बना था,Flipkart Ka Malik Kaun Hai,Flipkart Kyon Banaya Tha,Flipkart Customer Care(Toll Free) Number Kya Hai,Flipkart Par Order Kaise Karen,Pay on Delivery,Cash on Delivery,Replacement क्या होता है,Refund क्या होता है,Refund कैसे करे, इन सभी पॉइंट को हमने बहुत ही बारीकी पुरबक नए अंदाज में बताने का प्रयाश किया है इसके बाद भी यदि आपके मन मे कोई भी Question रहता है तो आप हमें Comment करके जरूर बताए ताकि हम आपके लिए और बेहतर से भी बेहतर Post लिख सकें। पोस्ट को यहा तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।