Fb Password Change Kaise Kare in Hind

Fb Password Change Kaise Kare in Hindi यदि आपके मन मे यह बात आई है तो आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट मे यह जानकार मिलने वाली है की आप Fb(Facebook)  Password Change Kaise Kare in Hindi मे।

Fb Password Change Kaise Kare in Hind

Table of Contents

Fb(Facebook) Password Change Kaise Kare in Hindi

Fb(Facebook) के पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने अपने उस Fb Account को लॉगिन कर लेना है जिस Fb अकाउंट का आप पासवर्ड को Change करना चाहते है,तो इस तरह से Change कर सकते हैं : –


Step – 1

आपको Fb(Facebook) अकाउंट के प्रोफाइल को Open कर लेना हैं।

Step – 2

Profile Open होने के बाद राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है।

Step – 3

इसके बाद आपको सेटिंग कर क्लिक करना है।

Step – 4

अब आपको यहां से स्क्रोल करके कुछ नीचे आने के बाद Security and Login पर क्लिक करना है।

Step – 5

अब Password को Change करने के लिए आपको Change password पर क्लिक करना है।

Step – 6

यहां पर अब आपको थ्री कॉलम मिलेगा जिसमे की पहले वाले पर क्लिक करके आपको अपने Facebook account का Current password को डाल देना देना है और इसके बाद दूसरे और तीसरे वाले कॉलम में वह पासवर्ड डालना है जिस पासवर्ड को चेंज करके आप रखना चाहते हैं इसके बाद आपको Update Password पर क्लिक करना है अब आपके Facebook account का पासवर्ड चेंज हो जायेगा,यदि आप internet पर यह ढूंढ रहे हैं की Fb Password Change Kaise Kare in Hindi तो आप इस पोस्ट को पढ़कर चेंज कर सकते हैं।


इस तरह से भी Password change कर सकते हैं 


Step By Step : –

1. Facebook account को Login कर लेना है 


2. राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन पर क्लिक करना है।


3. Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


4. इसके बाद यहां पर आपको search करना है Change Password।


5. अब आपके सामने Pasawors Setting का ऑप्शन आयेगा इस पर क्लिक करना है।


6. अब आपके facebook account का जो passwoed उसे डाल देना है इसके बाद आप अपने Account के लिए जिस पासवर्ड को रखना चाहते हैं New Password और re – type new password मे सेम पासवर्ड को डाल दे और फिर Save Changes पर क्लिक करे अब आपके अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जायेगा।

Fb Password Change Kaise Kare in Hind

कुछ विशेष बाते

1. यदि आपको लगता है की आपने जब अपना Facebook(Fb) अकाउंट बना रहा था तो उस समय सिम्पल पासवर्ड बनाया था जो की किसी और को पता चल गया था,तो ऐसी स्थिति में फेसबुक एकाउंट का password जल्द से जल्द change करे ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके।

2. Password बनाते समय आप इन बातो पर ध्यान जरूर दे जैसे की आपके पासवर्ड में कैपिटल लेटर ABCDEFGH,स्मॉल लेटर abcdefghij,स्पेशल करेक्टर @#₹_&-+ और नंबर 1234567890 को मिलाकर पासवर्ड को बनाना होता है और यह जो पासवर्ड होता है वह बहुत ज्यादा सुरक्षित और स्ट्रोंग होता है।

3. यदि आपने मन में यह बात आता है की आखिर किस प्रकार से पासवर्ड बनाए जो की बहुत ज्यादा सुरक्षित रहे,तो उसके लिए आपको स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है जो की आप @1Gyantechcare#&0,&Gyan &Tech(1)@ इस प्रकार से बना सकते हैं। 


4. यदि आपके मन में यह question आ रहा है की यदि password भूल जाय तो के दूसरा इस प्रकार का पासवर्ड बन सकता है क्या तो मैं आपको बता देना चाहता हु की जी दुबारा इस प्रकार का पासवर्ड बनाया जा सकता है।

👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: – 

Fb Password Change Kaise Kare in Hindi इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट मे कवर करने का प्रयास किया गया है और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमें लगता है की आप इंटरनेट पर Facebook Password Change Kaise Kare in Hindi अब सर्च करना भूल जाएंगे। इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।


Leave a comment