Facebook Page कैसे बनाए जाने Hindi में

नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको हम बताएंगे कि Facebook Page कैसे बनाए जाने Hindi में इसके बारे में बहुत ही बिस्तार पुरबक जानकारी देने वाले है यदि आप Facebook Page के सभी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस Post ध्यान से पूरा पढ़े।

Facebook page Kaise banaen

Create a Facebook Account

दोस्तो यदि आप Facebook Page बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Facebook Account की जरूत परने वाली है इसलिए यदि आपके पास फेसबुक का एकाउंट है तो ठीक है नही तो आप अपना Facebook का Account बना ले तभी जाकर आप Facebook Page बना पाएंगे।


Facebook Page कैसे बनाए

दोस्तो हमे उम्मीद है की आप फेसबुक एकाउंट बना लिए होंगे या फिर आपके पास पहले से एकाउंट होगा

अब आपको Facebook Page को क्रिएट करने के लिए आप जिस फेसबुक एकाउंट से पेज बनाना चाहते है उस एकाउंट को Facebook में लॉगइन कर लेना है 

लॉगइन करने में बाद अब आपको राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन दिखाई देंगे उस पर Click करना है।


1. Menu

अब आप मेनू में आ जांयेंगे यहा पर आपको Pages पर Click करना है Pages पर क्लिक करने के बाद अब आपको + Create पर क्लिक करना है और फिर Get Started पर क्लिक करना है।

Facebook page Kaise banaen

2. Page Name

दोस्तो Get Started पर क्लिक करने के बाद अब आपको यह पर यह डिसाइड करना है कि आप अपने Facebook Page के लिए को सा नाम रखना चाहते हैं उसके बाद आपको Page Name पर क्लिक है क्लिक करने के बाद आप अपने पेज के लिए जिस भी नाम को रखना चाहते हैं यहा पर उसे डाल देना है और फिर NEXT करना है।

Facebook page Kaise banaen

3. Page Category

जब आप Page Name को डालने के बाद NEXT करेंगे तो आपके सामने Page Category सेलेक्ट करने का ऑपशन आएगा यहा पर आपको अपने फेसबुक पेज के लिए जो भी Category रखना है उसे आपको यहा से सेलेस्ट कर लेना है और यहा से भी NEXT करना है।


4. Add Address

दोस्तो जब आप Category को सेलेस्ट करके NEXT करेंगे तो अब आपको यहा पर अपना  Address जोड़ने का ऑपशन आएगा यहा पर आपको Add Address पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Address को डालना है जब आप इसे डालेंगे तो आपका Address सेलेस्ट करने का ऑपशन आएगा यहा से सेलेक्ट कर लेना है अब आपको NEXT करना है (यदि आप इसे जोड़ना चाहते हैं तो जोड़ सकते है या फिर आप इसे बाद में जोड़ सकते हैं नही तो इसे Skip भी कर सकते हैं)


Add Facebook Page Website

दोस्तो आप जो यह Facebook Page बना रहे है यदि आप अपने इस फेसबुक पेज में अपना कोई भी Website जोड़ना चाहते है तो आप अभी जोड़ सकते हैं नही तो आप इसे बाद में भी जोड़ सकते हैं या फिर इसे Skip भी कर सकते हैं यदि Website जोड़ना चाहते है तो उसके लिए आपको वेबसाइड के लिंक को कॉपी करके Entet Website वाले बॉक्स में पेस्ट कर देना है उसके बाद NEXT करना है अब आपका Website FB Page में Add हो जाएगा।


Add Images to This Page

1. Add Cover photo

मेरे दोस्त यदि आप अपने FB Page में Cover photo को लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Add Cover photo पर क्लिक करना है Click करने के बाद आप जिस भी फोटो को अपने Cover photo

में जोड़ना चाहते है तो आप उसे सेलेक्ट कर ले।


2. Add Profile Picture

Facebook Page बनाने के बाद यदि आप अपने पेज में प्रोफाइल फोटो को नही जोड़ते हैं तो आपका प्रोफाइल बेकार जैसा दिखाई देगा इसलिए दोस्तो आपको Profile Picture में फोटो जो जोड़ना जरूरी है ताकि आपका Profile सुन्दर दिखाई दे।Add Cover photo,Add Profile Picture इन दोनों को जोड़ने के बाद अब आपको DONE पर क्लिक करना है उसके बाद आपका यह Cover photo और Profile Picture fb page में add हो जाएगा। ऐसे तो यहा तक मे आपका पुरा fb पेज बनकर तैयार हो जाता है लेकिन कुछ Important Point को भी जान लेना बहुत जरूरी है जैसे कि : –


Username

दोस्तो आपको Username भी अपने Facebook Page में क्रिएट कर लेना चाहिए क्योंकि जब आप Username क्रिएट कर लेंगे तो आपके पेज पर इनके जरिए फॉलोवर्स बहुत ही आशानि से आपके Page पर आएगा और आपको फॉलो भी कर पाएगा और दोस्तो username जो बनता है वह सिर्फ unique ही बनता है।


Facebook Page में Username को क्रिएट करने के लिए आप सबसे पहले जिस फेसबुक एकाउंट से पेज बनाए हैं उसे ओपेन कर लेना है उसके बाद आपको राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन दिखाई देंगे उस पर आपको क्लिक करना हैं अब आपको यहा पेज पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Edit Page पर Click करना है अब आपको Page Header पर क्लिक करना है और फिर Create Page @username पर Click करके Unique Username को क्रिएट करने के बाद Create Username पर क्लिक करना है और फिर OK करना है दोस्तों यहा से आपका Username भी क्रिएट हो जाएगा।

Facebook page Kaise banaen

Facebook Page पर पोस्ट कैसे करें ?

दोस्तो पेज पर पोस्ट करने के लिए आपको अपना उस 

Facebook Page को ओपेन कर लेना है जिस पर आप पोस्ट करना चाहते है यहा पर आप तीन तरीके पोस्ट कर सकते हैं 

1. Poat

2. Create a Post

3. Create Post

इन तीनो में से आपको किसी एक पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने कुछ पोस्ट करने का ऑपशन आएगा उसमे से आप अपना पोस्ट जिस तरीके से करना चाहते हैं तो उसे आप अपने इच्छा के अनुसार से कर सकते हैं।


Reel

यदि आप अपना पेज पर Shots video बनाना चाहते है और उसे Upload करना चाहते तो उनके लिए आपको यहा पर Reel(Shots video)ही बनना पड़ेगा रील बनाने के लिए आपको Reel पर क्लिक करना है और आप जो Reel बना रहे हैं उसे अपने इच्छा के अनुसार से यहा पर customise कर ले जो ऑपशन दिया गया है उसमें से ही और फिर Reel को पब्लिक कर दे यहा से भी आपका रील facebook page पर अपलोड हो जाएगा।

👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: – 

दोस्तो Facebook Page कैसे बनाए इस पोस्ट में हमने बहुत ही बारीकी पुरबक Hindi में हर स्टेप को बताने का प्रयाश किया है हमे उम्मीद है कि अब आप इस पोस्ट के सभी स्टेप को बहुत ही विस्तार से पढ़ लिए होंगे। अब आप बहुत ही आसानी से fb पेज को क्रिएट कर लेंगे इसके बाद भी यदि आपका कोई Queation रहता है तो आप हमें Comment करके जरूर बताए ताकि आपके लिए हम और बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सके। यहा तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।


Leave a comment