Facebook Account Permanently Delete Kaise Karen | फेसबुक Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Facebook Account Permanently Delete Kaise Karen(फेसबुक Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें) यह जानकारी मिलने वाली है।

facebook account permanently delete kaise karen

Facebook Account Permanently Delete Kaise Karen | फेसबुक Account को हमेशा के लिए Delete कैसे करें

यदि आप अपने Facebook Account को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस पोस्ट के हर स्टेप को बहुत ही विस्तार से Step By Step पढ़ना परेगा तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने Facebook Account को हमेशा के लिए (Permanently) Delete कर सकते हैं।

1. अब आपको Facebook App को अपने मोबाइल में Play Store से डाउनलोड कर लेना है।

2. Play Store से Facebook डाउनलोड करने के बाद आप जिस भी Facebook अकाउंट को Permanently Delete करना चाहते हैं उस Account को फेसबुक में लॉगिन कर लेना है।

3. फेसबुक Account को Login करने के बाद आपको राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन पर क्लिक करना है।

facebook account permanently delete kaise kare

4. थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद अब आपको फिर से Right साइड के उपर के कोने में ही Settings वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

facebook account ko hamesha ke liye delete kaise karen

5. Settings वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Personal and account information पर क्लिक करना है।

facebook account ko hamesha ke liye delete kaise kare

6. Personal and account information पर क्लिक करने के बाद Account ownership and control पर क्लिक करना है।

facebook account delete kaise kare

7. Account ownership and control पर क्लिक करने के बाद अब आपको Deactivation and deletion पर क्लिक करना है।

facebook account delete kaise karen

8. Deactivation and deletion पर क्लिक करने के बाद आपको Delete account पर क्लिक करके Continue to account deletion पर क्लिक करना है।

kisi dusre ka facebook account kaise delete kare

9. Continue to account deletion पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Facebook Account Delete करने के लिए कुछ ऑप्शन आएगा उनमें से एक ऑप्शन को सलेक्ट कर लेना है।

fake facebook account kaise delete kare

10. ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद Continue to account deletion पर क्लिक करना है।

fb account kaise delete karte hain

11. Continue to account deletion पर क्लिक करने के बाद अब आपको स्क्रोल करके नीचे आना है नीचे आने के बाद यदि आप यहां से  कुछ डेटा को download करना चाहते हैं तो कर सकते हैं और यहां से ही अपने फाइल को भी ट्रांसफर भी कर सकते हैं नही तो अब आपको Delete account पर क्लिक करना है।

mobile se facebook account kaise delete kare

12. Delete account पर क्लिक करने के बाद आपको अपने Facebook Account के Password को डाल देना है और फिर Continue पर क्लिक करना है।

facebook lite account delete kaise kare

13. Continue पर क्लिक करने के बाद Delete account पर क्लिक करना है।

फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे करें

14. इन सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपको अपने इस Facebook Account को 30 दिनों तक Login नही करना है तभी जाकर आपका Facebook Account Permanently Delete होगा और यदि आप अपने इस Facebook Account को 30 दिनों के अंदर लॉगिन करते हैं तो आपका यह Facebook अकाउंट डिलीट नही होगा।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: –

आज की इस पोस्ट में आपने बहुत ही विस्तार से सिखा की किस प्रकार से Facebook Account को Permanently डिलीट करते है या फिर किस प्रकार से फेसबुक Account को हमेशा के लिए Delete करते हैं, इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल है तो आप भी Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a comment