facebook account ko hack hone se kaise bachayen | 10 Best Tips and Triks in Hindi

नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में facebook account ko hack hone se kaise bachayen इसके बारे में बहुत ही बेहतरीन 10 Best Tips and Triks वो भी Hindi में  देने वाले हैं इसके विशेष जानकारी के लिए इस पोस्ट विस्तार से पढ़े


facebook account ko hack hone se kaise bachayen | 10 Best Tips and Triks in Hindi

facebook account ko hack hone se kaise bachayen | 10 Best Tips and Triks in Hindi

यदि आप यह सोच रहे हैं की facebook account ko hack hone se kaise bachayen तो इसके लिए इस पोस्ट में 10 Best Tips and Triks in Hindi में दिया गया है इन सभी को Step by step फोलो जरुर करे तभी जाकर आप अपने facebook account ko hack hone से बचा  सकते हैं

● दोस्तो आपको अपने facebook account को हैक होने से बचाने के लिए आपको अपने facebook account में Two – Factor Authentication On कर लेना है यदि आप अपने फेसबुक एकाउंट में Two – Factor Authentication ऑन मरना नही जानते हैं तो अब हम जो आपको बताने जा रहे है इन स्टेप को फॉलो करके टू – फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन कर सकते हैं। 


1. अब आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल को ओपेन कर लेना है उसके बाद आपको राइट साइड में उपर के कोने में तीन लाइन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है।


2. अब आपको settings and privacy पर क्लिक करना है।


 3. उसके बाद आपको settings पर भी क्लिक करना है।


4. उपर के सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद अब आपको password and security पर क्लिक करना है।


5. अब अंतिम में आपको Use two –  factor authentication पर click करके अपने facebook एकाउंट में Use two –  factor authentication ऑन कर लेना है।

Facebook Facebook Two Factor Authentication On

Recovery Email ID Add करना है

दोस्तो अब आपके मन यह बात आता होगा कि आखिर Recovery Email ID क्या होता है तो दोस्तो आप यह जान ले कि जब आप अपने फेसबुक एकाउंट में Recovery के लिए Email ID को ऐड कर देंगे तो आपके पास दूसरा ऑप्शन यह रहेगा की आप अपने ईमेल ID से भी विषम परिस्थिति में Facebook Account को Recovery कर पाएंगे।


अपने फोन नम्बर से ही फेसबुक एकाउंट बनाए क्यों

दोस्तो मैं आपको यह बता देना चाहता हु की जब भी आप अपना फेसबुक एकाउंट बनाए तो हमेशा ध्यान रखें कि आप जो एकाउंट बना रहे हैं क्या उसमे आपका ही मोबाइल नंबर है या फिर किसी और का है आप अपने नम्बर से ही Account बनाए।

Strong Password Banaen

फेसबुक एकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए आपको अपने facebook एकाउंट का बहुत ही Strong Password बनाना पड़ेगा यदि आपके मन मे यह बात आ रहा है की आखिर Strong Password कैसे बनाया जाता है तो आपको चिन्तित होने की कोई जरूरत नही है मैं आपको बताऊंगा की स्ट्रोंग पासवर्ड कैसे बनाया जाता है Strong Password बनाने के लिए नम्बर – 12340895673, special character – @#$*^&#%@, capital letter – ABFEQRBGK, small letter – kguvefdsjvf इन सभी को मिलाकर ही आपको इसी से Strong Password : – QdRf8409$:%E को बनाना है तभी जाकर आप अपने facebook account के लिए बहुत ही स्ट्रोंग पासवर्ड बना पाएंगे।


दूसरे के मोबाइल में लॉगइन करे या नहीं

तो दोस्तो आपके मन मे यह भी बात आता होगा कि आखिर किसी और के फोन में facebook account लॉगइन करे या नही तो चलिए यह भी आपका डाउट किलयर कर ही देते है। ऐसे तो आपका हमेशा यह प्रयास रहना चाहिए कि facebook account को हैक होने से बचाने के लिए आप अपने फोन में ही एकाउंट को लॉगइन करे इससे आप अपने facebook account को ज्यादा सेफ रख सकते हैं लेकिन यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके दूसरे फोन में लॉगइन करना ही परेगा तो आप हमेशा इन बातो को ध्यान मे रखें। 


1. जब आप अपने facebook account को दूसरे फोन में लॉगइन करेंगे तो उस समय पासवर्ड Save करने का भी ऑपशन आता तो आपको अपना पासवर्ड सेव नही करना है।


2. आप जब Id लॉगइन करके अपना काम कर लेंगे तो आपको उशी समय अपने facebook account को लॉगआउट कर देना है और लॉगआउट करने के बाद आपको उशी समय अपने फेसबुक एकाउंट को उस मोबाइल से रिमूव कर देना है।


3. अब आप अपने facebook account को अपने फोन में लॉगइन करके पासवर्ड को चेंज कर दे लेकिन आपको यह ध्यान रखना की आप जो अपने एकाउंट के लिए पासवर्ड बनाएंगे तो बहुत ही Strong Password बनाना है जैसा कि उपर में Password बनाने के लिए बताया गया है उशी तरह से आप अपना पासवर्ड बना ले और वह पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करे।


facebook account ko hack hone se bachane और क्या करे

दोस्तो अक्शर ऐसा देखा गया है कि जब आपके facebok ID पर भी बहुत से ऐसे लिंक मिले होंगे कि जब आप उस पर click करते होंगे तो अलग – अलग तरह से Open होते हैं लेकिन आपको यहा भी साबधान होने की जरूत है यदि आप link पर click करके open करते हैं तो सबसे पहले उसे बहुत ही बारीकी से पढ़े यदि आपको यह लगता है कि लिंक जैनवींन है तभी आप उस पर कुछ करे अन्यथा उस लिंक पर से वापस आ जाये।


Email ID के स्पेम Mail से कैसे बचें

दोस्तो आप जो अपने facebook account में रिकवरी के लिए ईमेल ID को Add किये हैं उसमें जो facebook account से रिलेटेड facebook का जो mail आएगा आपको सिर्फ उशी पर वो भी आप यह देख ले कि आप जो लिंक पर क्लिक कर रहे है क्या वह फेसबुक का ही ईमेल है या फिर किशी और का मेल है यहा पर भी आप साबधानी पुर्बक अपना काम ले ।

Recovery Email ID

दोस्तो अब आपके मन यह बात आता होगा कि आखिर Recovery Email ID क्या होता है तो दोस्तो आप यह जान ले कि जब आप अपने फेसबुक एकाउंट में Recovery के लिए Email ID को ऐड कर देंगे तो आपके पास दूसरा ऑप्शन यह रहेगा की आप अपने ईमेल ID से भी विषम परिस्थिति में Facebook Account को Recovery कर पाएंगे।


Phone Update 

दोस्तो आप जो भी फोन Use करते है यदि उसमे कोई Update आता है तो उसे अपडेट जरूर करे। ताकि आप स्पेम से बच सके।


App Update

दोस्तो यदि आप हैकिंग से बचना चाहते हैं तो आपके Phone में जितने भी Application(App) है उन सभी को अपडेट रखना ही जरूतमंद समझे।


निष्कर्षत: – 

दोस्तो हमे विस्वास है कि आप इस पोस्ट को बहुत ही बारीकी पुर्बक और ध्यान पुर्बक भी पढ़ें होंगे दोस्तो इस Post में हमने आपको 10  स्टेप को बताया है यदि आप इन सभी स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप अपने facebook account ko hack hone se बचा सकते हैं। और हैकिंग से भी बच सकते हैं। और फिर भी यदि आपके मन मे किसी तरह का कोई Question रहता है तो आप हमें Comment करके जरूर बातये ताकि हम आपके लिए और बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सके। इस पोस्ट को यहा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।



Leave a comment