नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Facebook Account Kaise Banayen यह जानकारी मिलने वाली है यदि आपके मन में यह सवाल आया है की आखिर किस प्रकार से Facebook Account बनाना जाए तो यह पोस्ट आपके लिए है।
Facebook Account Kaise Banayen
Facebook Account को बनाने के लिए इस पोस्ट में बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया गया है यदि आप इस पोस्ट के हर स्टेप को Step By Step फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से फेसबुक अकाउंट बनाना सीख जाएंगे।
1. Facebook अकाउंट को बनाने के लिए आपको Play Store से Facebook App को Download कर लेना है।
2. Facebook App को Download करने के बाद आपको फेसबुक App को Open कर लेना है।
3. Open करने के बाद Create New Facebook Account पर क्लिक करना है।
4. Create New Facebook Account पर क्लिक करने के बाद अब आपको Next पर क्लिक करना है।
5. Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना जैसे की First Name(Aman) और Last Name(Kumar) इस प्रकार से डाल देना है और फिर से Next पर क्लिक करना है।
6. फिर से Next करने अब आपको अपने Date of Birth को सलेक्ट कर लेना है और फिर इसके के बाद Next पर लेना है।
7. Date of Birth को सलेक्ट करके Next करने के बाद आपको अपने Gender( Male, Female,Custom) को सलेक्ट कर लेना है और फिर से Next पर क्लिक करना है।
8. Next पर क्लिक करने के बाद आप जिस भी मोबाइल नंबर से अपना फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं उस नंबर को डाल देना है और फिर से Next पर क्लिक करना है।
9. नम्बर को डालकर Next करने के बाद अब आपको अपने New Facebook Account के लिए Strong Password बना लेना है और फिर इसके बाद Next पर क्लिक करना है।
10. Next करने के बाद यदि आप अपने Facebook Account में Email ID को जोड़ना चाहते हैं तो आप ईमेल आईडी को जोड़ सकते हैं नही तो आपको Skip कर देना है।
11. Skip करने के बाद अब आपको Sing Up पर क्लिक करना है।
12. Sing Up पर क्लिक करने के बाद यदि आप अपने Facebook Account के Password को Save करना चाहते हैं तो SAVE PASSWORD पर क्लिक करना है, यदि पासवर्ड को सेव नही करना चाहते हैं तो NOTE NOW पर क्लिक करना है।
13. SAVE PASSWORD/NOTE NOW पर क्लिक करने के बाद आपको Facebook की तरफ से यह कन्फर्म करने के लिए कहा जाएगा की क्या आप Next Time जब फेसबुक में इस आईडी को लॉगिन करेंगे तो आपका अपना यही मोबाइल नंबर और पासवर्ड रहेगा तो आपको यहां पर OK कर देना है।
14. OK करने के बाद आपको यहां पर आपको yes, this is my mail का ऑप्शन आयेगा यदि ईमेल को Add करना चाहते हैं तो yes, this is my mail पर क्लिक करना है नही तो Conform with code instead पर क्लिक करना है।
15. Conform with code instead पर क्लिक करने के बाद आप जिस मोबाइल नंबर से आपने Facebook Account बना रहे थे उसी नंबर पर Conform code जायेगा Code को डालकर Conform पर क्लिक करना है।
16. Conform पर क्लिक करने के बाद OK का ऑप्शन आयेगा OK पर क्लिक करना है अब आपका New Facebook Account बनकर तैयार हो जाएगा और आप भी इसी प्रकार से न्यू फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं।
निस्कर्षत: –
इस पोस्ट में आपने बहुत ही विस्तार पूर्वक Facebook Account Kaise Banayen यह सिखा और भी इससे संबंधित जीतने Questions बन सकता उन सभी को इस पोस्ट में शामिल किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल है तो आप हमे Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।