नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Facebook Account Ka Name Kaise Change Karen यह जानकारी Hindi में मिलने वाला है।
Facebook Account Ka Name Kaise Change Karen
यदि आप अपने Facebook Account के नाम को Change करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस पोस्ट के हर स्टेप को बहुत ही विस्तार से पढ़ना होगा तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फेसबुक अकाउंट के नाम को चेंज कर सकते हैं।
1. आपको अपने Facebook Account को फेसबुक App में लॉगिन कर लेना है।
2. Facebook अकाउंट को Login करने के बाद राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
3. थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद फिर से राइट साइड के उपर के कोने में सेटिंग्स वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
4. सेटिंग्स वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Personal and account information पर क्लिक करना है।
5. Personal and account information पर क्लिक करने के बाद अब आपको Name पर क्लिक करना है।
6. Name पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने Facebook Account के नाम को चेंज करके जिस भी नाम को रखना चाहते हैं पहले वाले नाम को यहां से हटा देना है और फिर इसके बाद आप जिस भी को चेंज करके रखना चाहते हैं उस नाम को डाल देना है नाम को डालने के बाद Review Change पर क्लिक करना है।
7. Review Change पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपने Facebook Account के Password को डाल देना है और फिर इसके बाद Save Changes पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपके Facebook Account का नाम चेंज हो जाएगा।
8. Note : – यदि आप अपने Facebook Account के नाम को चेंज करते हैं तो आप दुबारा 60 दिनों के बाद ही फिर से अपने फेसबुक अकाउंट के नाम को चेंज कर सकते हैं। और यदि आप पहले वाले नाम को ही रखना चाहते हैं तो 48 घंटे के अंदर फिर से पहले वाले नाम को सिलेक्ट कर सकते हैं।
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में आपने Facebook Account का नाम कैसे चेंज करें यह बहुत ही विस्तार पूर्वक हिंदी में सिखा और भी इससे संबंधित जीतने Questions बन सकता था उन्हें भी जाना इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।