यदि आप इंटरनेट पर Email ID ka password kaise change kare in hindi यह सर्च कर रहे हैं तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में आप बहुत ही विस्तार पूर्वक हिंदी में सीखने वाले हैं की Email ID ka password kaise change kare in hindi में।
Email ID ka password kaise change kare in hindi
ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको सबसे इस पोस्ट के हर Step को फॉलो करना बहुत ज्यादा जरूरी है जो की इस प्रकार से है : –
Google Security सर्च क्यों करें
आपके मन में यदि यह Question आ रहा है की Google Security क्या है तो आपको यहा ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि Email ID के Password को चेंज करने के लिए आपको सर्च करना है Google Security.
Security – Google Account
जब आप Google Security सर्च करेंगे तो अलग – अलग प्राकर के गूगल का वेबसाइट आपके सामने आएगा, लेकिन यहा पर आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है और Security – Google Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Security
Security – Google Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप Security वाले ऑप्शन में चले जाएंगे अब यहा पर आपको Sign in पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आप जिस भी ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं उस Email ID को email or phone वाले सेक्शन डाल देना है और फिर Next पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपके सामने Enter your Password का ऑप्शन आयेगा यहा पर इसी ईमेल आईडी के पासवर्ड को डाल कर Email ID को Sing in कर लेना है।
password
Email ID को Sign in करने के बाद अब आपको Sign in to Google वाले ऑप्शन के जस्ट नीचे password वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपके सामने New password क्रिएट करने का ऑप्शन आयेगा जिसमें की New Password में आपको अपने अनुसार से न्यू पासवर्ड वाले ऑप्शन पासवर्ड को डाल देना है और फिर Confirm New Password पर भी क्लिक करके सेम ही पासवर्ड को डाल देना है इसके बाद Change Password पर क्लिक करना है आपके Email ID का password चेंज हो जायेगा।
Password चेंज कब करना चाहिए
i. पासवर्ड चेंज कब करना चाहिए यदि आपके मन में किसी बात आती है तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट इस प्रकार से है –
ii. हमेशा हर किसी को अपने Email ID का पासवर्ड स्ट्रोंग और थोड़ा बड़ा बनाना चाहिए।
iii. स्ट्रोंग पासवर्ड बनाने के लिए 12345678,ABCDE,abcde,@#₹_&- इन सभी को मिलकर बनाना चाहिए ताकि आपका ईमेल आईडी सिक्योर रहे।
iv. यदि अपने सिम्पल पासवर्ड बनाया है तो आपको स्ट्रोंग पासवर्ड बना लेना चाहिए।
v. यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका पासवर्ड किसी को पता चल गया है तो आप पासवर्ड जल्द से जल्द चेंज कर दे ताकि आप आने वाले परेशानियों से बच सके।
vi. यदि आपने किसी और जगह अपने ईमेल आईडी को दूसरे के डिवाइस में लॉगिन किया था और जिसके कारण दूसरे को आपका पासवर्ड पता चल गया है तो आप ऐसी स्थिति में भी पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।
vii. यदि आप अपने ईमेल आईडी को बहुत ज्यादा सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको जितने भी google Security के लिए सिक्योरिटी दिया गया है उन सभी को फॉलो करना परेगा तभी जाकर आपका ईमेल आईडी बहुत ज्यादा सुरक्षित रह सकता है,जिसके कारण से आप Email id ka password kaise change kare in hindi यह सर्च करना भूल जाएंगे।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में आपने यह सिखा की ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करे in हिन्दी में इसके साथ और आपने यह भी सीखा की Email ID का पासवर्ड किस प्रकार का होना चाहिए इतना ही नहीं इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में सामिल करने का प्रयास किया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को यहा तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।