Amazon Kya Hai in Hindi ? | Amazon के बारे में जाने नए अंदाज में।

नमस्कार दोस्तो आज के इस Post में आप बिल्कुल नए अंदाज में जानेंगे की Amazon Kya Hai in Hindi इसके बारे में बहुत ही बिस्तार पुरबक Hindi में जानने वाले हैं।

Amazon Kya Hai in Hindi ? | Amazon के बारे में जाने नए अंदाज में।

Amazon Kya Hai in Hindi ?

दोस्तो अमेज़न एक विश्वव्यापी कंपनी है जो कि इ – कॉमर्स कंपनी है दोस्तो यदि आप E – commerce के बारे में जानते हैं तो ठीक है नही तो दोस्तो आप आज जान ही लो कि E – commerce क्या होता है। यह एक तरह से पूरा digital होता है जो कि ऑनलाइन दुनिया मे बहुत बड़ा रोल अदा करता है वर्तमान समय में Amazon पर आपको बहुत सारे समान इस पर मिल जाएंगे यहा पर यदि आप यह सोच रहे होंगे कि आपको यहा पर गलत समान भी मिलेंगे तो में आपको बता दु की यहा पर वैसे समान नही मिलेंगे, जो कि जनहित के लिए अच्छा हो वही समान ही आपको यहा पर मिलेगा।


Amazon Ke Malik Ka Kya Naam Hai ?

यदि आपके मन मे यह बात आ रहा है कि आखिर अमेज़न को जिसने बनाया है आखिर वह कोन हो सकता है तो दोस्तो मैं आपको बता दु की वह भी एक व्यक्ति है जो अमेज़न अमेरिका के रहने वाला हैं और इन महानुभाव का नाम ‘जेफ बेजोस’ है।


Amazon Kab Bana Tha ?

कभी – कभी तो आपके मन मे यह बात भी आता होगा कि Amazon के मालिक ‘जेफ बेजोस’ ने इसे कब बनाया था तो दोस्तो मैं आपको बता दु की यह 05 जुलाई 1994 ईस्वी में बना था यहा पर मैं आपको बता दु की जब आप Amazon पर जाएंगे तो आपको वहा पर 1996 देखने ले लिए मिलेगा।


Amazon Ka Mukhyalay Kahan Hai ?

दोस्तो इन सभी जानकारी को लेने के बाद अब आपके मन मे यह बात भी आता होगा कि आखिर इसका मुख्यालय कहा है तो दोस्तो मैं आपको बता दु की Amazon Ka Mukhyalay सिएटल, वॉसिंगटन,अमेरिका में है यदि भारत मे इसके मुख्यालय बात की जय तो वह हैदराबाद तेलंगाना राज्य में है।


Amazon Work In India

दोस्तो यदि आपके मन मे यह Question है कि आखिर Amazon इंडिया में काम कैसे करता है तो मैं आपको बता दु की अमेज़न तो एक ब्रांड का नाम है अमेज़न पर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं इस पर कुछ सामान Amazon का तो है ही लेकिन इसके अलावा भी बहुत सारे व्यक्ति यहा पर अपना समान(Product,s) सेल Online करते हैं।


Amazon Seller क्या है ?

दोस्तो यदि आप अपने Product,s को Online Amazon पर बेचना चाहते हैं या फिर सेल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको sell.amazon.in/hi पर आपको सबसे पहले Account बनाना पड़ेगा और फिर आपको यह तय करना पड़ेगा की आखिर आप कौन सा प्रॉडक्ट Sell करना चाहते हैं उसे लिस्ट करना होगा इसमे Account को सेटप करने में लिए आपको GST या फिर PAN की जानकारी को डालने के बाद Bank Account के जानकारी को भी अटैच करना होगा उसके बाद आपका एकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा। और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहा पर क्लिक करे

Amazon पर Shopping कैसे करे ?

दोस्तो यदि यह जानना चाहते हैं कि आखिर Amazon पर शॉपिंग कैसे किया जाय तो मैं आपको बता देना चाहता हु की उसके लिए यदि आपके पास पहले से एकाउंट है तो ठीक है नही तो आपको सबसे पहले अपना नाम,मोबाइल नंबर,Email ID,password, को दाल कर अपना New एकाउंट को बनाना पड़ेगा और दोस्तो इतना करने के बाद जब आप अमेज़न पर शॉपिंग करेंगे तो वहा पर आपको यह तय करना होगा की आपका जो सामान आएगा वह को सा Address पर आएगा यदि वहा के पिन नम्बर Available है तो ठीक है नही तो आपको दूसरा Address डालना होगा (जिस पिन नम्बर पर उपलब्ध है) इन सभी को डालने के बाद आपको Payment Method को सेलेस्ट करना होगा जो कि तीन तरह से आप कर सकते हैं –


Pay on Delivery

दोस्तो Pay on Delivery का मतलब यह होता है कि जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो वहा पर यह  

Pay on Delivery ऑपशन देखने मे लिए मिलेगा इसका मतलब यह होता है यदि आपको सामान खरीदना है तो सामान का जो Price है उसे आपको Payment मरना ही परेगा जैसे कि : –

●  Other UPI Apps

● Add Debit/Credit/ATM Card

● Net Banking

इन सभी के माध्यम से आप Online Payment कर सकते हैं।


Cash on Delivery

दोस्तो Cash on Delivery का मतलब यह होता है कि जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आप  Zero पेमेंट्स पर कोई भी सामान खरीद सकेंगे यानी कि शॉपिंग के समय आपको कोई भी रुपये नही देना पड़ेगा और आपके सामान का जब Delivery किया जाएगा उस समय आपको टोटल रुपये देना पड़ेगा तभी जाकर आपको वह सामान दिया जाएगा।


EMI(Easy Installments)

यदि आप EMI के माध्यम से अपना शॉपिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास उस बैंक का क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है जो कि यहा पर शॉपिंग करने के लिए वैलिड हो। इसमे आप अपने Credit कार्ड के लिमिट के अनुसार(सभी रूल को फॉलो करते हुए ही) से शॉपिंग कर सकते हैं।

Pay on Delivery | Cash on Delivery | EMI(Easy Installments)

Amazon Ka Customer Care Number Kya Hai ?

दोस्तो जब आप Amazon पर शिपिंग करेंगे तो हो सकता है कि कही कुछ परेशानी आ जाये तो वैसी स्थिति में आपको Help की जरूत पड़ेगी इस लिए आपको इसका नम्बर भी जानना बहुत जरूरी है Amazon Ka Customer Care Number 180030009009 यह है इस पर आप अपने समश्या का समाधान पा सकते है।


निष्कर्षत: –

इस पोस्ट में हमने Amazon Kya Hai in Hindi है इसके बड़े में बिल्कुल नए अंदाज में बताने का प्रयाश किया है जैसे कि Amazon Kya Hai,Amazon Ke Malik Ka Kya Naam Hai,Amazon Kab Bana Tha,Amazon Ka Mukhyalay Kahan Hai,Amazon Work In India,Amazon Seller क्या है,Amazon पर Shopping कैसे करे ,Pay on Delivery,Cash on Delivery,EMI(Easy Installments),Amazon Ka Customer Care Number Kya Hai इन सभी के बारे में बहुत ही बिस्तर पुर्बक बताने का प्रयाश किया है इसके बाद भी यदि आपके मन मे किसी तरह का कोई Question रहता है तो आप हमें Comment करके जरूर बताए ताकि हम आपके लिए और बेहतर से भी बेहतर Post लिख सके। पोस्ट को यहा तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a comment