Telegram Channel Ka Link Copy Kaise Karen – (Private/Public Channel का) जानिए विस्तार से

नमस्कार आपका स्वागत है, आज के इस पोस्ट में Telegram Channel Ka Link Copy Kaise Karen यह जानकारी Hindi में मिलने वाली है यदि आप अपने टेलीग्राम चैनल के लिंक को कॉपी करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है।

Telegram Channel Ka Link Copy Kaise Karen

Telegram Channel Ka Link Copy Kaise Karen

Telegram Channel के लिंक को Copy करने के लिए यदि आप इस पोस्ट के हर स्टेप को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से टेलीग्राम Channel के लिंक को कॉपी करना सिख जाएंगे।


Telegram Private Channel Ka Link Copy Kaise Karen

यदि आपका Private टेलीग्राम चैनल तो आप चैनल के लिंक को इस प्रकार से कॉपी कर सकते हैं –


1. आपको अपने Telegram Account को Open कर लेना है और फिर इसके बाद आप जिस भी Telegram Channel के लिंक को कॉपी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।

Telegram Channel Ka Link Copy Kaise Kare

2. क्लिक करने के बाद आपको अपने चैनल के नाम पर क्लिक करना है।

how to share private channel link in telegram

3. Telegram Channel के नाम पर क्लिक करने के बाद राइट साइड के उपर के कोने पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

how to create private channel in telegram

4. पेंसिल वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Invite Links पर क्लिक करना है।

how to create a telegram channel on android

5. Invite Links पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Copy का ऑप्शन आएगा यहां पर आपको Copy पर क्लिक करना है इतना करने के बाद आपके Telegram Channel का लिंक कॉपी हो जाएगा।

telegram channel ka link copy kaise kare

6. यदि आप किसी को अपने टेलीग्राम चैनल के लिंक Share करना चाहते हैं तो शेयर वाले ऑप्शन पर क्लिक करके शेयर भी कर सकते हैं।


Telegram Public Channel Ka Link Kaise Copy Karen

यदि आपके Telegram का Public Channel है तो आप इस प्रकार से अपने टेलीग्राम चैनल के लिंक को कॉपी कर सकते हैं –


1. आपको अपने Telegram Account को Open कर लेना है Open करने के बाद जिस चैनल के लिंक को कॉपी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।

telegram channel ka link

2. क्लिक करने के बाद आपको चैनल के नाम पर क्लिक करना है।


3. Channel के नाम पर क्लिक करने के बाद Invite Link पर क्लिक करना है इतना करने के बाद यदि आप लिंक को कॉपी करना चाहते हैं तो आपको Copy Link क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपके Telegram Channel का लिंक कॉपी हो जाएगा। यदि आप Telegram Channel के लिंक को शेयर करना चाहते हैं तो आप यहां से ही चैनल के लिंक को Telegram पर Share भी कर सकते हैं।

टेलीग्राम चैनल लिंक कॉपी कैसे करे

Dusre Telegram Channel Ka Link Kaise Copy Karen

दूसरे के टेलीग्राम चैनल के लिंक को कॉपी आप इस प्रकार से कर सकते हैं –


1. आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट को Open कर लेना है


2. Telegram Account को Open करने के बाद आप जिस भी टेलीग्राम चैनल के लिंक को कॉपी करना चाहते हैं उसके नाम को लिखकर टेलीग्राम में Search कर लेना है।

टेलीग्राम चैनल लिंक कैसे कॉपी करे

3. टेलीग्राम में Search करने के बाद आपको चैनल के नाम पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद भी Telegram Channel के नाम पर क्लिक करना है

मैं टेलीग्राम से लिंक कैसे कॉपी कर सकता हूं ?


4. Telegram Channel के नाम पर क्लिक करने के बाद Invite Link पर क्लिक करना है अब यहां से आप लिंक को Copy और Share दोनो कर सकते हैं।

अपने चैनल पर लिंक कैसे लगाएं ?

People also ask

मैं टेलीग्राम से लिंक कैसे कॉपी कर सकता हूं ?

Telegram Channel के लिंक को कॉपी करने के लिए आप उपर के पोस्ट को ध्यान से पढ़े तभी जाकर आप टेलीग्राम से लिंक को कॉपी करने के लिए सिख पाएंगे।


अपने चैनल पर लिंक कैसे लगाएं ?

यदि आप अपने टेलीग्राम चैनल पर लिंक को लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास लिंक होना जरूरी है तभी जाकर आप चैनल पर लिंक को Share करके लगा सकते हैं।


टेलीग्राम सब्सक्राइबर फ्री में कैसे बढ़ाएं ?

टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर फ्री में बढ़ाने के लिए आपको चैनल पर बेहतरीन पोस्ट को शेयर करना होगा और इसके साथ – साथ चैनल के लिंक को अलग – अलग सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा तभी जाकर आप फ्री में सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।


एक टेलीग्राम चैनल में कितने लोग जुड़ सकते हैं ?

एक टेलीग्राम चैनल में अनलिमिटेड लोग जुड़ सकते हैं इसमें कोई सन्देह नहीं है क्योंकि जीतने भी सोशल मीडिया चैनल बनाए जाते है उसमे कोई लिमिट नही रहता है।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: –

इस पोस्ट में आपने Telegram Channel Ka Link Copy Kaise Karen यह बहुत ही बेहतरीन तरीके से सिखा और इससे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी के बारे में जाना इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ सवाल रहता है तो आप हमें Comment जरूर करें ताकि हम आपके लिए और बेहतर पोस्ट लिख सकें। पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a comment