Koo App Kya Hai जाने हिंदी में ? | कू क्या है –

नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में Koo app kya hai इसके बारे में बहुत ही बिस्तार पुरबक हिंदी में जानेंगे और Koo App में Account कैसे बनाया जाता है इसके बारे में भी बिस्तार पुरबक Hindi में ही जानेंगे।

Koo App Kya Hai ?

Koo app kya hai

Koo App एक तरह से Social Media नेटवर्क है जो कि Twitter के तरह ही काम करता है जिस तरह से आप अपने mobile phone,Laptop या फिर Computer में twitter का Use करते हैं ठीक उसी तरह से आप Koo App का भी Use कर सकते हैं।


Koo App कब बनाया गया है

ऐसे तो Koo App बनाने का काम 14 नवम्बर 2019 से ही चल रहा था लेकिन यह App 2020 मे बनकर तैयार हुआ है।


Koo App क्यों बनाया गया है

यह India का App है यदि आप इस Application(App) का इस्तेमाल करते हैं तो इससे जो भी Income होगा वह हमारे देश का होगा ।


कू App बनाने पीछे क्या कारण है –

चाहे कोई भी देश हो जब तक उस देश की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होगी तबतक वह देश तरक्की नही कर सकता है इसलिए दोस्तो आप और हम भी यह कह सकते हैं कि Koo App बनाने के पीछे भी हमारे देश की तरक्की छिपी हुई हैं।


Koo App Ka Account Kaise Banye –

कू App में एकाउंट को बनाने के लिए आपके पास सबसे पहले तो Mobile Number का होना बहुत जरूरी है।


 Koo App ko kahan से Download करे

Koo App को आप अपने मोबाइल फोन के Play Store या फिर जिस भी Store पर है आपको उसमे Search करना है Koo उसके बाद आपके सामने Koo App आएगा अब आपको  कू App पर क्लिक करना है और यहा से Koo App को Install कर लेना हैं।


Koo App इंस्टॉल होने के बाद क्या करें

दोस्तो अब आपको App को Open करना है उसके बाद कू एप्प के एकाउंट के लिए जिश भी भाषा को रखना चाहते हैं आप अपने मर्जी के अनुसार से यहा से भाषा को Select कर जो भाषा उसमे हैं ।


Koo App Ka Account Kaise बनता हैं

Koo App ka Account बनाने के लिए आपके पास Mobile Number का होना जरूरी है तभी जाकर आप Koo App का एकाउंट बना सकते हैं या फिर आप अपने Email ID से भी Koo में Account बना सकते हैं।


Mobile number Koo Account kaise banye

मोबाइल नम्बर से कू एकाउंट बनाने को लिए आपसे जब Koo App में मोबाइल नंबर डालने का Option आएगा तो आप अब जिस नंबर से कू Account बनाना चाहते है तो उसे डाल देना है और फिर प्रोसीड करना है उसके बाद उस नंबर पर OTP आएगा जिस मोबाइल नंबर को डाले है यदि उसी मोबाइल में आपका नंबर है तो OTP अपने आप सबमिट हो जाएगा नही तो आपको OTP को डालना होगा और फिर सबमिट करना होगा उसके बाद आपका Koo Account बन जाएगा।


Email ID Se Koo Account कैसे बनाए

Email ID से भी कू एकाउंट बनाने के लिए आपको Email ID वाले Option को Selecet करना होगा फिर Email ID को डालना होगा उसके बाद प्रोसीड करना होगा उसके बाद आपके उसी ईमेल पर OTP आएगा उस ओटीपी को आपको सबमिट करना होगा फिर यहा से भी आपका Koo एकाउंट बन जाएगा।


Koo App mai Profile photo Add kaise kare

कू App के  प्रोफाइल में Photo को Add करने के लिए आपको प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको अपने File में से फोटो को Selecet कर लेना है और उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है और अब आपके  Koo App का प्रोफाइल में फोटो Save हो जाएगा।


Koo App Choose Preference क्या हैं

Choose Preference जब आपके Profile Me Photo Save हो जाएगा उसके बाद आपके सामने Choose Preference का Option आएगा इसमे आप अपने Koo App Account Ka जो भी Category रखना चाहते हैं आपको यहा से Select कर लेना है और फिर Continue पर क्लिक करना है अब आपके Koo App Ka Account बनकर तैयार हो जाएगा ।


How To Customise Koo Account

इससे पहले आप जो उपर के Article में  पढ़ रहे थे उससे सिर्फ आप अपने कू एकाउंट को Create कर सकते हैं लेकिन यदि आप अपने Koo Account को पूरी अच्छी तरह से Customise करना चाहते हैं तो इस पोस्ट(Article) को पूरा अंत तक अवश्य पढ़े । अब अपके Koo प्रोफाइल का जो आइकॉन है उस पर क्लिक करना हैं फिर आपको Edit Profile पर क्लिक करना है तो दोस्तो अब आपके सामने पूरा Profile Edit करने ऑप्शन आ जायेगा इतना ही नही मेरे दोस्त यहा पर आप अपने अनुसार से ही प्रोफाइल एडिट कर समते हैं।

How To Customise Koo Account

How to create username koo account

ऐसे तो दोस्तो आपके नाम से मिलता जुलता बहुत सारा एकाउंट पहले से भी बना हुआ हो सकता है ऐसी स्थिति में आपके Followes को Follow करने में परेशानी हो सकती है इस लिए आप अपने कू एकाउंट के लिए Handlename/Username को बनाएंगे तो वह पूरा Unique ही बनेगा और यह बनाना भी बहुत जरूरी है ताकि आपके Followes को इसके माध्यम से एक बार मे ही आपको Follow कर सके और उनको कोई परेशानी भी नही हो।

Customise Koo Account

How To Post Koo Account

इससे पहले जो आपने पोस्ट को पढ़ा हैं उसमें Account को बनाने से लेकर प्रोफइल एडिट करने तक का पूरा Prosses को अच्छी तरीके से बताया गया है। अब आपके मन में Qoestion आता होगा कि Koo एकाउंट में फिर पोस्ट कैसे करे तो अब पोस्ट को करने के लिए आपको अपने एकाउंट को Open करना होगा फिर प्लस के आइकॉन पर क्लिक करना हैं। अब दोस्तो यहा से आपका प्रोफाइल पोस्ट के लिए तैयार हो जाएगा और आप बहुत ही आसानी से पोस्ट को कर सकते हैं।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: – 

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Koo App Kya Hai इसके बारे में पूरी अच्छी तरह से स्टेप By स्टेप बताने का प्रयाश किया है ताकि आप बहुत ही बेहतरीन तरिके से इसे जान पाए और मेरे दोस्त हमारा यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे Comment करके जरूर बातये ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर कर सके, Post को यहाँ तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।




 





Leave a comment