Instagram Se Photo या Reels(Video) को Kaise Download karen – (Mobile/Laptop/Camputer में) जानिए विस्तार से

आज के इस पोस्ट में आप (Mobile/Laptop/Camputer) में Instagram से Photo Kaise Download करें यह सिखने वाले हैं यदि आपके मन में यह सवाल है कि आखिर instagram se photo या Reels(Video) को download Karen तो आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में बहुत ही विस्तार और बेहतरीन तरीके से Hindi मे instagram से photo या Reels(Video) को kaise download करें जानकारी मिलने वाली है।

Instagram Se Photo Download Kaise Karen

Instagram से Photo या फिर Reels(Video) को Kaise Download करें

instagram से यदि आप फोटो को download करना चाहते हैं तो उसके लिए इस पोस्ट के हर Step को ध्यान से पढ़े तभी जाकर आप  instagram se photo kaise download Karen यह अच्छी तरह से सिख पाएंगे।


Mobile Me Instagram Se Photo Download Kaise Karen

mobile में instagram से photo download करने के लिए बताए गए इन स्टेप को फॉलो करें –


1. instagram से photo download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम Account को Open कर लेना है।


2. इंस्टाग्राम Account को Open करने के बाद आप Instagram के जिस भी फोटो को डाउनलोड कारण चाहते उस फोटो के राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करना है।

Instagram Se Photo Kaise Download karen

3. थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद फोटो के Link को कॉपी कर लेना है।

Instagram Se Photo Kaise Download kare

4. Link को कॉपी करने के बाद  अब आपको  अपने Mobile के किसी भी Browser को Open कर लेना है।


5. Browser को Open करने के बाद अब आपको Browser मे Instasave लिखकर सर्च करना है।

Mobile/Laptop/Camputer में instagram se photo kaise download Karen

6. Instasave लिखकर सर्च करने के बाद अब आपके सामने instasave का Website उस पर आपको क्लिक करना है


7. Instasave पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने फोटो के Link को डालने के लिए बॉक्स आयेगा उस बॉक्स में जिस लिंक को आपने कॉपी किया था उसे पेस्ट कर देना है और फिर Download Now पर क्लिक करना है।

Mobile में instagram se photo kaise download Karen

8. Download Now पर क्लिक करने के बाद अब धोरा सा स्क्रोल करके नीचे आना है नीचे आने के बाद Download पर क्लिक करना है इसके बाद जिस फोटो को आप डाउनलोड करना चाहते थे वह फोटो Download हो जायेगा।

Laptop/Camputer में instagram se photo kaise download Karen
 

Note – यहां पर आप अपने Instagram Account के फोटो के साथ किसी और का भी फोटो, या फिर Reels को भी download सेम तिरिके से ही कर सकते हैं।


Laptop/Camputer में Instagram से फोटो Download कैसे करें

Laptop/Camputer में Instagram से फोटो को यदि आप Download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपने इस पोस्ट में जिस प्रकार से आपने यह सिखा की mobile me instagram se photo या Reels(Video) को download kaise kare ठिक उसी प्रकार आप Laptop/Camputer में भी इंस्टाग्राम से फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: –

इस पोस्ट के में आपने Mobile/Laptop/Camputer में instagram se photo kaise download Karen यह सिखा और इनसे संबंधित जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट में बताया गया है इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए और बेहतरीन पोस्ट लिख सके। पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद। 

Leave a comment