Telegram Setting कैसे करें | Telegram की सभी Setting सही करे

नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपको हम बताने वाले हैं कि आप अपने Telegram Setting को कैसे सही कर सकते हैं और Telegram Setting को सही करने के बाद आपको क्या फायदा होने वाला है और आप अपने Account के Telegram की सभी Setting को सही कैसे कर सकते हैं बहुत ही बारीकी पुरबक Hindi में बताने वाले हैं।

Telegram Setting कैसे करें

Telegram Account Setting कैसे करे ?

दोस्तो टेलीग्राम एकाउंट में सेटिंग को सही करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एकाउंट को ओपेन कर लेना है और Open करने के बाद लेफ्ट साइड के उपर के ।कोने में थ्री लाइन पर क्लिक करना है उसके बाद अब आपको Settings पर क्लिक करना है अब आपके सामने Account Edit का ऑपशन आ जाएगा।


Name and Photo Edit कैसे करे ?

Name Edit

दोस्तो यदि आप अपने टेलीग्राम एकाउंट में नाम को एडिट करके बदलना चाहते हैं या फिर चेंज करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए राइट साइड के उपर के कोने में थ्री डॉट दिखाई देंगे उस पर आपको क्लिक करना है Click करने के बाद आपको Edit name पर क्लिक करना है और फिर उपर वाले कॉलम पर क्लिक करके आपका जो फस्ट नाम है उसे डाल देना है और अब नीचे वाले कॉलम में आपको अपना लास्ट नाम डालके सही वाले चिन्ह पर क्लिक करना है दोस्तो यहा से आपका नाम Save हो जाएगा या फिर चेंज हो जाएगा।


Photo Edit

यदि आप अपने टेलीग्राम एकाउंट में Photo को Edit या फिर चेंज करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए राइट साइड के उपर के कोने में थ्री डॉट दिखाई देंगे उस पर आपको क्लिक करना है Click करने के बाद अब आपको Set New Photo पर क्लिक करने बाद आप अपने इच्छा के अनुसार से जिस भी फोटो को प्रोफइल के लिए सेट करना चाहते उसे आप सेलेस्ट कर ले और फोटो को एडजेस्ट भी कर ले इतना करने के बाद राइट साइड के नीचे कोने में सही के चिन्ह पर क्लिक करके सेव कर लेना है। अब आपका प्रोफइल फोटो भी सेट हो जाएगा।

telegram ka naam Kaise change Karen

Mobile Number Change Kaise Kare ?

दोस्तो यदि आप अपने Telegram Account के नंबर को चेंज करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने टेलीग्राम एकाउंट को ओपेन कर लेना है और फिर राइट साइड के उपर के कोने में थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद अब आपको सेटिंग पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने Account के नीचे मोबाइल नम्बर पर क्लिक करना है अब आपके सामने Change Number का ऑपशन आ जाएगा उस पर भी क्लिक करना है यहा पर फिर से आपको Change पर क्लिक करना है अब New Number डालने का ऑपशन आ जाएगा यहा पर नम्बर को डाल देना है और वेरीफाय करके सेव कर देना है इस तरह से आप अपना मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं।


Username

बहुत से व्यक्ति अपना एकाउंट तो क्रिएट कर लेते हैं लेकिन उसे Telegram Setting के बारे में पता नही रहता है जिसमें की Username भी बहुत बड़ी भूमिका निभाता है तो दोस्तो Telegram Setting में यदि आप अपना Username को क्रिएट कर लेते हैं तो आपके ID को यदि कोई फॉलो करना चाहेगा तो वह बहुत ही आशानि पुरबक आपको फॉलो कर सकता है और आपके मन मे यदि यह बात आता है कि आपके नाम को सर्च करके आपको कोई भी बहुत आशानि पुरबक फॉलो नही कर पाएगा क्योंकि आपके नाम से मिलता जुलता बहुत सारा एकाउंट पहले से ही बना होता है इस लिए दोस्तो आपको Username क्रिएट कर लेना चाहिए क्योंकि Username Unique ही होता है।


Bio.

दोस्तो यदि आप अपने बड़े में कुछ लिखना चाहते है तो आप Bio. पर क्लिक 70 अक्षर में ही कुछ अच्छा सब्द  को लिख कर सेव कर सकते हैं ताकि आपके प्रोफाइल पर जब कोई आए तो उसे तो उसे आपके बारे में अच्छा जानकारी मिल सके और आपके बारे में पता चल सके। 

telegram me username kaise dale

Privacy And Security

Telegram Setting में आपको Privacy And Security पर भी ध्यान देने की जरूत है इसमें हमे लगता है कि इन दो सेटिंग को करना भी जरूरी है।


Passcode Lock

इसमे दोस्तो आपको password डाल कर लॉक लगा देना चाहिए क्योंकि जब आप अपने टेलीग्राम एकाउंट में Passcode Lock लगा देंगे तो उसके बाद आपका मोबाइल में आपके Account को कोई ओपेन करने का कोशिस भी करेगा तो उसे पासवर्ड डालना परेगा इससे आपका एकाउंट ज्यादा सुरक्षित रहता है।


Two – Step Verification

दोस्तो आपको अपने Telegram Setting के Privacy And Security में जाकर Two – Step Verification On कर लेना चाहिए जब आप इसे ऑन कर लेंगे तो उसके बाद यदि कोई आपके एकाउंट को Other फोन में लॉगइन करेगा तो उसे OTP डालना परेगा और OTP जो आएगा वह आपके उस नंबर पर आएगा जिस मोबाइल नंबर से आप Telegram Account बनाए थे जबतक आप OTP नही देंगे तबतक वह आपका Account लॉगइन नही कर पाएगा।


Note : –

यदि आप Passcode Lock और Two – Step Verification को ऑन करते हैं तो आप इसमें रिकवरी के लिए Email ID Add जरूर करे यह आपके लिए बहुत जरूरी है।


Active Sessions

यदि आप Active Sessions पर क्लिक करके यह देखना चाहते हैं कि आपका जो यह Account है वह कौन – कौन से डिवाइस में लॉगइन है या फिर लॉगइन था तो आप यहा से  देख सकते हैं।

Telegram me two step verification Kaise lagaen

Telegram में Language कैसे चेंज करे ?

Telegram Setting में Language को चेंज करने के लिए आपको language पर आपको क्लिक करना है उसके बाद इसमे जितने भी भाषा है उसमें से आपको किसी एक पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके एकाउंट का भाषा चेंज हो जाएगा।


Telegram kya hota hai ?

Telegram एक प्रकार का Social Media App है जो की हमें बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए बनाया गया जिस प्रकार से हम सभी Whatsapp Use करते ठीक उशी प्रकार से हम सभी Telegram भी  Use कर सकते हैं 

Telegram app kaise use kare
Telegram को Use करने के लिए आप इस पोस्ट को बहुत बारीकी से step by step ध्यान से पढ़े तभी जाकर आप बहुत ही आसानी से Telegram को यूज करने के लिए जान पाएंगे 
 

लोग टेलीग्राम क्यों पसंद करते हैं ?

टेलीग्राम पर अकाउंट जब कोई भी बनता है तो उसके बाद जिस प्रकार से हर कोई WhatsApp इस्तेमाल करता है ठीक उसी प्रकार से हर कोई Telegram को भी Use करता है लेकिन यदि WhatsApp को डिलीट करके, यदि फिर से Open किया जाय तो पहले जितना भी WhatsApp पर भेजा हुआ फोटो या फिर विडियो होता है वह सभी डिलीट हो जाता है लेकिन वही जब Telegram पर फोटो या फिर विडियो को भेजा जाता है तो Telegram को डिलीट होने के बाद भी जब फिर से टेलीग्राम को डाउनलोड करके Open किया जाता है तो पहले वाला सारा फोटो या फिर विडियो डिलीट नहीं होता है इस प्रकार से और भी Telegram पर अछे से भी अछे फिचर जो की आप Use कर सकते हैं।


👉इन्हें भी पढ़े : –

निष्कर्षत: – 

दोस्तो अभी तक आपको हमने Telegram Setting से रिलेटेड जितने भी जानकारियां दी है वह सभी के सभी आपके लिए Important ही है यदि आप इन सभी को फॉलो करते हैं तो आप Telegram का बेहतर अनुभव ले पाएंगे हमने इस Post में सभी जानकारी को बेहतरीन ढंग से Hindi में बताने का प्रयाश किया है फिर भी यदि आपका कोई Question रहता है तो आप हमें Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर Post लिख सके। यहा तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।


Leave a comment