How To Customise Facebook Account | Facebook Account Customise Kaise Karen in hindi
Facebook Profile Picture kaise change karen ?
● Profile Picture को Edit करने के लिए आपको प्रोफइल पिक्चर ( फोटो) के ऑपशन के Right Side में एडिट का ऑपशन आएगा उस एडिट वाले Option पर क्लिक करना है और जब आप क्लिक करेंगे तो अब आपके सामने Select Photo का ऑपशन आ जायेगा यहा पर आपको अपने इच्छा के अनुशार से वह फोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिस फोटो को आप अपने प्रोफाइल के लिए रखना चाहते है सेलेक्ट करने के बाद अब आपको SAVE पर क्लिक करना है अब आपके में फोटो लग जाएगा । यदि आपके मन मे यह Question आता है कि आखिर Photo change कैसे करे तो दोस्तो आपको घबराने की कोई जरूत नही आप जिस तरह से फोटो को एडिट किये थे ठीक उशी तरह से आप फोटो Change भी कर सकते है।
Facebook Cover Photo Edit karen ?
दोस्तो यदि जानते हैं तो ठीक है नही तो आप सबसे पहले यह जान ले कि आखिर Facebook Cover Photo किसे कहा जाता है तो दोस्तो बहुत से आप Facebook Account के प्रोफाइल का जो फोटो रहता है यानी फेसबुक प्रोफइल फोटो के पीछे जो फोटो लगा रहता है उसे ही Facebook Cover Photo कहा जाता है यदि आप भी इसे लगाना चाहते है तो उसके लिए आपको Cover Photo के सामने दाये ओर एडिट का ऑपशन मिलेगा उस पर भी आपको क्लिक करके आप अपने Facebook एकाउंट के कवर के लिए जिस भी photo को रखना चाहते है उसे भी सिलेक्ट करके सेव कर ले आब आपके एकाउंट में cover photo भी लग जायेगा।
Facebook Account में Bio. Customise कैसे करे ?
दोस्तो यदि आप अपने बारे में कुछ लिखना चाहते है तो आपको अपने fb Account में एडिट प्रोफाइल के सेक्शन में ही जाना होगा जिस तरह से आपने उपर के पोस्ट में जाना है कि किस तरह से फेसबुक एकाउंट के प्रोफाइल में फोटो और कवर फोटो चेंज किया जाता है, ठीक इन दोनो के नीचे ही आपको Bio का ऑपशन मिल जाएगा इसमे भी आप Edit पर क्लिक करेंगे अब आपको यहा पर यह भी ध्यान देना है कि आप जो अपने बारे में लिखेंगे तो उसका अक्षर होगा 101 ही होगा इतने ही अक्षर में आपको अपने बारे में कुछ अच्छे सब्द लिख लेना है और लिखने के बाद SAVE पर क्लिक करना है यहा से Bio. Save हो जाएगा।Add Facebook Account Details
दोस्तो आपको फेसबुक एकाउंट Details को Add या फिर Edit करने के लिए Details के सामने दाई ओर एडिट के ऑपशन पर क्लिक करना है अब दोस्तो आपके सामने यह 7 ऑपशन आएगा जिसमे की हम आपको 5 important option के बारे में बताएंगे।
1. Work
अब यहा से आप अपने बारे में यह बता सकते है कि Student,Youtuber,Blogger, Teacher या फिर आपका जो भी Category है आप अपने Category को Add Work पर क्लिक Add जरूर करे ताकि आपके Facebook प्रोफाइल पर जब भी कोई आये तो उसे यह पता चल सके कि आखिर आप कोन से कम करते हो।
2. Education
दोस्तो जब आप Education वाले सेक्शन में आएंगे तो आपको यहा पर आप अपने Qualification को दो तरह से Add कर सकते हैप्रथम – दोस्तो यदि आप High School के Student हैं तो आप Add a high School पर क्लिक करके यहा से अपने स्कूल को जोड़ सकते है
द्वितीय – दोस्तो यदि आप College के Student हैं तो आप अपने College को Add a College पर क्लिक करके Add कर सकते हैं इसके बाद आपका College जिस भी University के अंदर आता है उसे भी Select कर ले ताकि आपके प्रोफाइल पर जब भी कोई आए तो उसे यह पता चले की आपका University क्या है।
3. Current City
दोस्तो यदि आपके मन मे यह आ रहा है कि आखिर अभी आप जहा रह रहे हैं उस City को कैसे जोड़ा जाय ताकि आपके प्रोफाइल पर जो भी आये तो उसे यह पता चल सके कि आखिर आप अभी कहा रह रहे हो तो अब आपको Current City के right side में pencil वाले आइकॉन पर क्लिक कारण है और फिर आपको add current city पर क्लिक करके अपने Current City को सेलेक्ट कर लेना है और Save पर क्लिक करना है उसके बाद आपका Current City
Add हो जायेगा।
4. Hometown
होमटाउन यदि आप अपने facebook account में Hometown को भी जोड़ना चाहते हैं तो Hometown सामने दायीं और पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके आपको Search करके सेलेस्ट कर लेना है और फिर Save पर क्लिक करना है अब दोस्तो आपका Hometown भी Add हो जाएगा।
5. Add Relationship Status
यदि आप अपने बारे में यह बताना चाहते हैं कि आपका Relationship Status क्या है तो आप इसे भी जोड़ सकते हैं
Edit Your About Information
यहा पर आपको हम contact Info में social media के link को Add करने के लिए बताएंगे ताकि यदि कोई उस लिंक पर क्लिक करे तो वह आपसे contact कर सके और आपको किसी भी social media के लिंक को Add करने के लिए उस लिंक को आपको कॉपी कर लेना है उसके बाद Edit Your About Info. पर क्लिक करना है और फिर contact Info. के सामने दायीं ओर पेन्सिल के आइकॉन पर क्लिक करना है अब आपको add social link पर क्लिक करना है, अब आप यहा से जो भी social link जोड़ना चाहते –
● सोशल मीडिया के नाम को सेलेस्ट करना है जो कि left side है।
●सोशल मीडिया का एकाउंट किस नाम से है उसे भी लिखना है जो की right side में है।
● Add Website
जिस सोशल मीडिया को आपको Add करना है उसके लिए आपको Add Website पर क्लिक करके website address पर भी क्लिक करना है और सोशल मीडिया लिंक को पेस्ट करके save कर देना है अब आपके social media के लिंक पर क्लिक करके आपसे कोई भी सम्पर्क कर सकता है।
निष्कर्षत: –
इस पोस्ट में हमने बहुत ही बारीकी से हिंदी में बताने का प्रयाश किया है कि आप Facebook Account Customise Kaise in hindi कर सकते है इससे रिलेटेड जितने भी Important question बन सकता था उन सभी को हमने बताने का प्रयाश किए हैं इसके बाद भी यदि आपका कोई Question रहता है तो आप हमें Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए और बेहतरीन सके।