आज के इस पोस्ट में आप Instagram par email id kaise change kare इसके बारे में बहुत ही विस्तार पूर्वक हिंदी में जानकारी मिलने वाली है यदि आप अपने Instagram के Email ID को Change करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पूरा अच्छी तरह से पढ़े इसके बाद आप अपने Instagram के Email ID को Change करना बहुत ही आसानी से सिख जाएंगे।
Instagram par email id kaise change kare | इंस्टाग्राम पर Email ID कैसे Change करे
यदि आप इंस्टाग्राम के Email ID को Change करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने उस एकाउंट को लॉगिन करना है जिस भी Instagram Account के Email ID को चेंज करना चाहते हैं।
Step – 1
जब आपका Instagram Account Login हो जायेगा तो राइट साइड के नीचे के कोन में प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step – 2
प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अब आपको Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step – 3
Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है और फिर नीचे आने के बाद Personal information settings पर क्लिक करना है।
Step – 4
Personal information settings पर क्लिक करने के बाद अब आपको Email Address पर क्लिक करना है और फिर इसके बाद आपके इंस्टाग्राम Account में पहले से जो Email ID है उसे Remove कर देना है।
Step – 5
Email ID को Remove करने के बाद अब आप instagram account के लिए चेंज करके जिस भी ईमेल को रखना चाहते हैं उस Email ID को डाल देना है और फिर सही(✓) वाले चिन्ह पर क्लिक करना है।
Step – 6
जब आप दूसरा Email ID को डालकर सही(✓) वाले चिन्ह पर क्लिक करेंगे तो अब आपने जिस भी ईमेल आईडी को डाला है Confirm करने के लिए मेल जाएगा अब आपको ईमेल आईडी के मेल में जाकर मेल को Confirm कर देना है।
Step – 7
Confirm करने के बाद अब आपके सामने Thanks का ऑप्शन आयेगा यहा पर अब आपको OK कर देना है अब आपके Instagram Account का Email ID Change हो जायेगा।
Instagram Account को डिलीट होने में कितना दिन लगता हैं ?
instagram अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट होने में 30 दिनों का समय लगता है और यदि आप अकाउंट को एक बार डिलीट करते हैं तो आपको डिलीट किया हुआ अकाउंट को 30 दिनों तक Login नहीं करना है तभी जाकर आपका Instagram अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट होगा।
👉इन्हें भी पढ़े : –
निष्कर्षत: –
यदि आपके मन में इंस्टाग्राम पर Email ID कैसे Change करे यह Questions था, तो अब आप Instagram par email id kaise change kare यह Question सर्च नही करेंगे क्योंकि आज के इस पोस्ट में आप बहुत ही विस्तार पूर्वक हिंदी में यह जानकारी ले चुके हैं की किस तरह से Instagram par email id kaise change kare इसके बाद भी यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोइ Queations रहता है तो आप हमें Comment जरूर करे ताकि हम आपके लिए बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सकें। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत – बहुत धन्यवाद।