Explurger app kya hai और इसे क्यों बनाया गया है

Explurger app kya hai(Explurger app kya hai in hindi) यदि आपके मन में यह बात आई है तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नही है इतना ही नही,और इसे क्यों बनाया गया है इसकी जानकारी बहुत ही बेहतरीन तरीके से इस पोस्ट मे मिलने वाली है।
Explurger app kya hai

Table of Contents

Explurger app kya hai(What Is Explurger App) 

Explurger app(Age Social App) एक प्रकार का Social Media App है जिस प्रकार से हम सभी Facebook,Twitter,Instagram, YouTube,Pinterest,Telegram,Koo, WhatsApp इन सभी सोशल मीडिया एप को यूज करते ठीक उसी प्रकार से हम एक्सप्लर्जर App को भी Use कर सकते हैं इतना ही नही इन सभी App से बेहतरीन फीचर्स Explurger app में है।


Explurger App का Owner(Founder) कौन है 

Explurger App का Founder(Owner) सोनू सूद और जितिन भाटिया है जो की इन दिनों ने मिलकर Explurger App को बनाया है।


Explurger app क्यों बनाया गया है

जिस प्रकार से हम सभी को Facebook,Twitter,Instagram,YouTube,Pinterest,Telegram,Koo,WhatsApp और हमें और भी Social Media का सेवा मिल रहा है ठीक उसी प्रकार से Explurger app हमे बेहतर सेवा और बेहतर अनुभव देने के लिए Explurger app बनाया गया है।


Explurger App कब लॉन्च(Launch) हुआ ?

Explurger App (When was Explurger app launched?) 7 June 2022 को Launch हुआ।


Explurger App Which Country(Explurger App  कहा का है)

Explurger App Made In India है यह App भारत में बनाया गया है।


Explurger App Download कैसे करे(Explurger download)

Explurger App को Google Play Store या फिर App Store से Download किया जा सकता है।


Explurger App Download Ratings

Explurger App की यदि Download Ratings की बात की जाय तो वह 4.4 है और आने वाले समय में यह बढ़ भी सकता है।


Explurger App का Download MB

Explurger App को यदि अभी Download किया जाय तो वह वर्तमान में लगभग 64MB का है जो की अभी Play Store पर दिख रहा है और यह समय के साथ घट या फिर बढ़ भी सकता है।


Explurger App Review

Explurger App की यदि Review की बात की जाय तो वह प्ले स्टोर पर लगभग 8000 हजार रिव्यू देखने के मिलता है समय के साथ यह बढ़ सकता है और Explurger ka Review App Store पर अलग हो सकता है।


Explurger App का Rated kya hai 

Explurger App का Rated की यदि बात की जाय देश और इलाके  के हिसाब से रेटिंग के स्टैंडर्ड होता है। Explurger App का Rated Play Store पर 12+ है।


Explurger App Download Play Store पर

अभी तक मे जो Explurger App को Play Store से Download किया गया है वह 12M+ जो की यह भी डाउनलोड समय के साथ बढ़ता चला जायेगा।


Explurger App Download कैसे करे

Explurger App को Download करने के लिए Google Play Store मे  चले जाना है,प्ले स्टोर मे जाने के बाद Search करना है Explurger उसके बाद Install पर क्लिक करके Explurger App को Download कर सकते है।

Explurger App पर Account kaise banaye


Explurger App पर Account kaise banaye

Step – 1

Explurger App पर Account बनाने के लिए सबसे पहले Explurger एप को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद Open पर क्लिक करना है इसके बाद SIGNUP पर क्लिक करना है अब आप जिस नंबर से Explurger का अकाउंट बनाना चाहते है उस Number को Mobile नंबर वाले सेक्शन मे डाल देना है अब आपको यह पर Next के आइकॉन पर क्लिक करना है।

Explurger App Account kaise banaye

Step – 2

दूसरे स्टेप मे आने के बाद यहा पर आप Enter your name वाले सेक्शन मे चले आएंगे जिसमे की यहा पर आपको अच्छी तरह से अपने नाम को लिख लेना है और फिर से Next पर क्लिक करना है।

Explurger Account kaise banaye

Step – 3

तीसरे स्टेप मे आने के बाद अब आपको अपने एकाउंट के सिक्योर रखने के लिए पासवर्ड को बना लेना है इसके बाद यहा भी आपको next पर क्लिक करना है।

Create Explurger Account

Step – 4

स्टेप 4 में आने के बाद Congratulations के ऑप्शन में आप आ जाएंगे उसके बाद Date Of Birth,City and Country और Gender को सिलेक्ट कर लेना है और फिर से Next पर क्लिक करना है।

How to create Explurger Account

Step – 5

स्पांचवे स्टेप में आने के बाद आप जिस भी मोबाइल नंबर से अपने Account को बना रहे हैं यदि वह नंबर उसी मोबाइल में है जिससे की आप अपना एकाउंट बना रहे है तो OTP अपने आप ले लेगा नही तो आपको OTP को डालकर Verify करना होगा।

Explurger kaise banaye

Step – 6

छः स्टेप में Sync My Contacts का ऑप्शन आयेगा यहा पर यदि आप Sync My Contacts करना चाहे तो कर सकते है नही तो यहा पर आपको Skip For Now क्लिक करना है इसके बाद एक बार और skip करना है इस तरह से अब आपका Explurger App पर Account बन जायेगा।

Create new Explurger Account

Explurger Account Me Profile Photo kaise Add करे

Step – 1

Explurger Account Me Profile Photo को Add करने के लिए सबसे पहले Explurger एकाउंट को Open कर लेना है उसके बाद लेफ्ट साइड के सबसे उपर वाले कोने मे मे थ्री लाइन दिखेगा उस पर क्लिक करना है इसके बाद View Profile पर क्लिक करना है 


Step – 2

Step – 2 मे आने के बाद अब आपको Edit Profile पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Profile मे Camera के आइकन पर क्लिक करना है इसके बाद यहा पर आपको थ्री ऑप्शन मिलेगा Camera,Photo Gallery,My Explurger Images इन सभी मे किसी एक को Select करके Profile Photo को Add कर सकते है ठीक इसी तरह से आप राइट साइड के कोने मे Camera का आइकन दिखेगा जिस पर आप क्लिक करके कवर पोटो को भी Add कर सकते हैं और यदि आप चाहे तो इसे चेंज भी कर सकते हैं। 


Note – Explurger मे जब Profile/Cover Photo को Add किया जाता है तो उस समय Also Share On Wall को टिक करने का ऑप्शन आयेगा यदि आप इस टिक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं नही तो इसे खाली भी छोड़ सकते है।


Remove Explurger Profile/Cover Photo 

जब हम सभी Explurger मे Profile/Cover Phato को ऐड कर देते हैं तो हो सकता है की कुछ कारण वस हमारे मन मे इसे Remove करने की बात आती है तो फोटो को रिमूव करने के लिए हम जहा से Profile/Cover Photo ऐड किए थे ठीक उसी तरह से हमे Camera के आइकॉन पर क्लिक करना है इसके बाद Camera,Photo Gallery,My Explurger Images और Remove Photo का ऑप्शन जिसमे की Remove Photo पर क्लिक करके Profile/Cover Photo को रिमूव कर सकते हैं।

emove Explurger Profile/Cover Photo

Explurger का Post कैसे Delete kare

Explurger के post को डिलेट करने के लिए सबसे बहले Explurger के पोस्ट पर चले जाना है इसके बाद जिस पोस्ट को आप डिलीट करना चाहते हैं उस पोस्ट के राइट साइड के कोने में ••• इस तरह से थ्री डॉट सीखेगा उस पर क्लिक करना है अब यहा पर Info,Delete,Update Privacy settings का ऑप्शन आयेगा जिसमें की आप डिलीट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Explurger पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं।


Explurger Account मे Following क्या है

Explurger एकाउंट मे जब भी आप किसी को फॉलो करते हैं तो वह आपको Following वाले ऑप्शन मे दिखाई देता है इससे आप यह पता कर सकते हैं की आखिर आपने कितने व्यक्ती को अपने फॉलो किया है।


Explurger मे Followers क्या होता है

एक्सप्लोजर में यदि आपको किसी ने Follow किया है तो वह आपका Followers कहलाता है, इसे फॉलोवर्स वाले सेक्शन मे जाकर चेक कर सकते हैं की आपको कितने व्यक्ती ने फॉलो किया है।


Explurger मे Automatic Travelogue क्या है 

यह एक प्रकार से आपको यह जानकारी देता है कि आपका City और Country क्या है और आपने कितना Miles दूरी तय किया है,इतना ही नही और यदि आप Other सिटी,कंट्री में जाते हैं तो उसे भी यह ऑटोमैटिक ट्रेवलॉग माध्यम से जानकारी देता है इससे साथ यह भी जानकारी देता है कि अपने कितना माइल्स दूरी तय किया है।

Explurger मे Automatic Travelogue क्या है


Explurger App se paise kaise kamaye

Explurger App se paise आप इन सभी तिरीके से कमा सकते हैं 


Trevel And Rewards 

Explurger मे Trevel And Rewards की यदि बात की जाय तो आप इसमें Level के माध्यम से रिवार्ड्स को कमा सकते हैं।


Level – 1

Explurger मे Trevel वन को Cobalt के नाम से जाना जाता है जिसमे की 0 – 19,999 तक को काउंट किया जाता है।


Level – 2

Explurger मे Trevel टू को Silver के नाम से जाना जाता है जिसमे की 20,000 से लेकर 49,999 को काउंट किया जाता है।


Level – 3

इसमें लेवल थ्री को Gold के नाम से जाना जाता है जो की इसमें 50,000 से लेकर 99,999 को काउंट किया जाता है।


Level – 4

लेवल फोर में जाने के लिए आपको 100,000 से लेकर 499,999 तक का Rewards आपके पास होना चाहिए तभी जाकर आप लेवल फोर मे जा सकते हैं और Spectra बन सकते हैं।


Level – 5

इसमें जो लेवल Five का नाम Prime है और इसमें जो काउंट किया जाता है वह 500,000 से लेकर 99,999,999 तक काउंट किया जाता है।

Explurger App se paise kaise kamaye

Explurger me website se paise kaise kamaye

यदि आपके पास कोई भी वेबसाइट(वेबसाइट,यूट्यूब चैनल,एफलियेट लिंक,ETC)है तो आप Explurger के माध्यम से अपने website के पोस्ट को Explurger पर शेयर कर सकते हैं और इसके ट्रैफिक से भी आप website se paise kamaye सकते है।


Explurger मे Kudos क्या है 

एक्सप्लोजर मे जब किसी भी किसी भी फोटो या फिर वीडियो को शेयर किया जाता है, उस पर जब किसी के द्वारा लाइक किया जाता है तो वह Explurger मे Kudos कहलाता है।


Explurger me Video View kya hai

जब आप वीडियो को एक्सप्लोजर मे पोस्ट करते हैं उस पर जब व्यूज आता है तो उसे Video View कहा जाता है।


Explurges(Posts) kya hai

Explurges(Posts) से आप यह पता कर सकते है की आपने अभी तक मे Explurger पर कितना पोस्ट किया है।


Bucket List kya hai

Explurges मे जब Bucket List को जोड़ने का मतलब यह है जब आप कही भी जाते है तो आप उसके लोकेशन को पहले से ऐड करके रख सकते है ताकि इसकी जानकारी वहा जाने पर आपको मिल सके।

Explurger me website se paise kaise kamaye


Explurger मे Popular Places kya hai

Explurger मे जब आप Popular Places पर क्लिक करके देखेंगे तो वहा पर आपको आपके लोकेशन के आस – पास जो भी अच्छे चीजे होगी वही आपको दिखेगा यानी की उसका लोकेशन दिखेगा।


Menory Lane kya hai

Menory Lane यदि आपके मन मे यह सवाल आया है की आखिर Explurger मे Menory Lane क्या होता है,Menory Lane पर जब आप क्लिक करेंगे तो यहा से आपको यह पता चलेगा की अभी तक मे आपने कितने पोस्ट को Explurger पर किया है।


Invite On Explurger hai ?

Invite On Explurger जब आप क्लिक करेंगे तो यहा से Explurger App के लिंक को Share कर सकते हैं।


Get To Know Explurger kya hai

Get To Know Explurger पर क्लिक करके एक्सप्लोजर के बारे मे जान सकते हैं।


Explurger Settings kya hai

Explurger Settings पर क्लिक करके इन सभी को अपडेट कर सकते हैं या फिर इसे जान सकते हैं।

Explurger Popular Places kya hai

Verify Your Account Kiya hai 

यदि आप अपने Explurger के एकाउंट को Verify करना चाहते हैं तो आपको Verify Your Account पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने फॉर्म आयेगा जिसे आपको पूरी अच्छी तरह से हर स्टेप को भर लेना है और फिर Submit कर देना है। इतना ही नही इसे अच्छी तरह से फिल करने के बाद आपके Explurger Account मे ब्लू टिक भी लग जाता है।


Privacy settings kya hai

Privacy settings पर क्लिक करने के बाद आप Explurger के Privacy को जान सकते हैं।


Change Password

Change Password पर भी क्लिक करके Explurger एकाउंट को चेंज कर सकते हैं।


Display Theme 

Display Theme थीम पर क्लिक करके भी Dark,Light और System इन तीनो मे से किसी एक को रख सकते हैं।



Deactivate(Delete Account)

Deactivate(Delete Account) पर जब आप क्लिक करते हैं तो यहा से आप अपने Explurger एकाउंट को डिएक्टिवेट(डीलेट) कर सकते हैं।


Explurger में Blocked Users क्या है 

जब आप Blocked Users पर क्लिक करते हैं तो यहा से आप यह देख सकते हैं की आखिर आपने किस User को ब्लॉक किया है।


Terms Of Service 

यदि आप Terms Of Service पर क्लिक करते हैं तो आप Explurger के Terms Of Service को यहा से पढ़ सकते हैं।


Privacy policy 

Privacy policy पर क्लिक करके Explurger के Privacy policy को भी पढ़ सकते हैं।


Feedback & Support 

Feedback देने के लिए या फिर support के लिए आप Feedback & Support पर क्लिक करके फीडबैक से सकते हैं या फिर Explurger पर सपोर्ट भी ले सकते हैं।


Explurger Account Log Out कैसे करें 

Explurger Account Log Out को करने के लिए Log Out पर क्लिक करके Yes करना है इसके बाद आपका Explurger एकाउंट लॉग आउट हो जायेगा।

Explurger Account Log Out कैसे करें

👉इन्हें भी पढ़े : –

निस्कर्षतः – 

इस पोस्ट के माध्यम से अब आप यह जान लिए की Explurger app kya hai(Explurger app kya hai in hindi) और इसे क्यो बनाया गया है और Explurger app से संबंधित और जीतने भी Questions बन सकता था उन सभी को इस पोस्ट मे कवर किया गया है फिर भी यदि आपके मन में कोई Questions रहता है तो आप Comments जरूर करे ताकि हम आपके लिए और बेहतर से भी बेहतर पोस्ट लिख सकें।


Leave a comment